सिर्फ एक चुटकी चावल के आटे से चेहरा बन जाएगा मुलायम और ग्लोइंग...जान लीजिए कैसे करना है इस्तेमाल
चावल का आटा एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फोलिक एसिड से भरपूर होता है , जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करते हैं.
Rice Flour Face Pack: चेहरे की रंगत को निखारने और नेचुरल ग्लो के लिए आपने अब तक कई सारे टोटके और घरेलू उपाय अपनाए होंगे. लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही कारगर नुस्खा बता रहे हैं जिससे आपके चेहरे की कई सारी समस्याएं दूर हो सकती है. आप चावल का आटा चेहरे के लिए इस्तेमाल करें. इसका पैक लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है. दाग धब्बे दूर होते हैं. चावल का आटा व्हाइटनिंग गुणों के लिए जाना जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फोलिक एसिड से भरपूर होता है जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करते हैं. इसका इस्तेमाल त्वचा के एक्सेस तेल को निकालने के लिए भी किया जा सकता है. तो आईए जानते हैं चावल के आटे से फेस पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और ओट्स का पैक
सामग्री
- एक चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच ओट्स का पाउडर
- एक चम्मच शहद
- दो चम्मच दूध
बनाने और इस्तेमाल करने के विधि
चावल का आटा का फेस पैक बनाने के लिए आप सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मसाज करें. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. फिर इसे सादे पानी से साफ कर लें. इस पैक की मदद से आपके स्किन पर ग्लो आएगा अगर ब्लैकहेड्स की समस्या है तो वो भी दूर हो जाएगी आपके स्किन पोर्स सांस लेने लायक बन जाएंगे.
चावल का आटा और शहद
सामग्री
- दो चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच ऐलोवेरा
बनाने और इस्तेमाल करने के विधि
पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें. जब यह सुख जाए तो नॉर्मल पानी से वॉश कर ले. ये त्वचा की डीप क्लीनिंग करेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ दाग धब्बों को भी काम करने में मदद करेगा. इससे स्किन में नमी आएगी और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी.
आटा औऱ मलाई का पैक
सामग्री
- दो चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच मलाई
- एक चुटकी हल्दी
बनाने और इस्तेमाल करने के विधि
पैक बनाने के लिए सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आप चाहे तो मिश्रण को सही से बनाने के लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल भी ऐड कर सकते हैं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए रखें. फिर जब यह पैक सुख जाए तो नॉर्मल पानी से वॉश कर लें. ये अन इवन टोन को इवन बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही डेड स्किन सेल्स को निकाल कर त्वचा को चमकदार बनाता है. स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन को भी दूर करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: पीरियड्स के दौरान होने वाले तेज दर्द से चाहिए राहत, तो अपने सोने का तरीका कुछ यूं रखें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )