What is the right age to become the father: पैरेंट्स बनना किसी भी कपल का आपसी सहमति से लिया गया निर्णय होता है. आजकल ज्यादातर कपल वर्किंग होते हैं, ऐसे में पैरेंट्स बनने का निर्णय भी थोड़ी देर से ही लेते हैं. लेकिन फिर भी मेडिकल कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर महिलाएं 30-32 की उम्र तक बच्चे के बारे में सोचने लगती हैं. हालांकि डॉक्टर्स कहते हैं कि यदि महिलाएं पहले बच्चे को जन्म 30 साल की उम्र तक देती हैं तो दूसरे बच्चे को थोड़ा लेट प्लान करने में उतनी दिक्कत नहीं आती है. लेकिन यदि पहली प्रेग्नेंसी ही 32-34 के बाद प्लान की जाती है तो फिर कपल को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और बच्चे में भी कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.
हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देना सिर्फ महिला की उम्र पर निर्भर करता है. मेडिकल साइंस का मानना है कि यदि पुरुष भी 35 साल की उम्र के बाद पिता बनने का निर्णय लेते हैं तो बच्चे में कई मानसिक समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा इन कारणों से होता है...
- स्पर्म काउंड कम होने से
- स्पर्म की क्वालिटी घटने से
- स्पर्म की गतिशीलता कम होने के कारण
- स्पर्म के डीएनए में भी कई तरह की समस्याएं आने की आशंका बढ़ जाती है.
लैपटॉप से कैसे प्रभावित होती है स्पर्म क्वालिटी जानने के लिए यहां क्लिक करें
किस उम्र में बनना चाहिए पिता?
- अगर मेडिकल कंडीशन और स्पर्म क्वालिटी को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए तो एक पुरुष को 25 साल की उम्र तक पिता बनने का निर्णय लेना चाहिए. क्योंकि इस उम्र तक स्पर्म काउंट और मूवमेंट सबसे अधिक होता है.
- लेकिन आज के समय में इस उम्र में तो युवा कॉलेज में पढ़ाई कर रहे होते हैं या कोई प्रफेशनल डिग्री ले रहे होते हैं तो इनके लिए ऐसा करन संभव नहीं है.
- इसलिए 25 से 30 की उम्र में पिता बनने को प्राथमिकता देनी चाहिए. क्योंकि मेडिकल साइंस के अनुसार, 25 साल की उम्र के बाद स्पर्म का मूवमेंट स्लो होने लगता है.
- करियर में सेटल होने के बाद आप 30 से 35 साल की उम्र के बीच पैरेंट बनने का निर्णय जरूर लें क्योंकि 30 से 35 की उम्र में स्पर्म का मूवमेंट कम हुआ होता है जबकि स्पर्म क्वालिटी हाई होती है. लेकिन 35 के बाद स्पर्म की क्वालिटी भी घटने लगती है.
- पुरुषों को 35 की उम्र के बाद पिता बनने में समस्या आ सकती है क्योंकि इस उम्र में स्पर्म द्वारा एग फर्टाइल होने में समस्या आने लगती है.
40 के बाद पिता बनने में किन बातों का ध्यान रखें?
करियर या परिवार, जिस भी कारण से आपने 40 की उम्र के बाद पिता बनने का निर्णय लिया है, उसे खुद पर हावी ना होने दें. स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए जरूरी है कि आप पहले खुद शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, फ्री रहें और खुश रहें. हालांकि इस उम्र में पिता बनने का निर्णय बच्चे में कुछ मेडिकल चैलेंजेज की वजह बन सकता है. जैसे...
- 40 की उम्र के बाद पिता बनने से स्पर्म काउंट और क्विलिटी दोनों में कमी आ जाती है, साथ ही स्पर्म का मूवमेंट भी स्लो हो जाता है. इस कारण पहले तो गर्भधारण में ही समस्या होती है.
- अधिक उम्र के कारण स्पर्म में डीएनए डैमेज होने की आशंका बढ़ जाता ही, इस कारण बच्चे के जन्म में समस्या हो सकती है.
- अधिक उम्र में पिता बनने का प्रयास करने से होने वाले बच्चे में मानसिक बीमारियां जैसे, एडीएचडी, ऑटिज़म स्पैक्ट्रम डिसऑर्डर, डाउन सिंड्रोम, सीजोफ्रेनिया इत्यादि होने का खतरा बढ़ जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मैटरनिटी ब्रा के बारे में जरूर जानें ये बातें, प्रेग्नेंसी के दौरान रहेगा बहुत आराम
यह भी पढ़ें: पार्टनर हर समय करता है आप पर शक तो हो सकती है ये दिमागी बीमारी है, जरूर लें सायकाइट्रिस्ट की मदद