Swimming Age For Babies: आजकल सोशल मिडिया पर हम छोटे-छोटे बच्‍चों को पानी में तैरते हुए देखते हैं. हैरानी भी होती है कि इतनी कम उम्र में ये बच्‍चे कैसे परफॉर्म कर लेते इन्‍हें देखकर आपको भी यकीनन अपने बच्‍चे को भी स्‍वीमिंग सिखाने का मन करता होगा. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्विमिंग करने से न केवल बच्‍चे की हाइट बढ़ती है, बल्कि उनका मानसिक विकास भी अच्‍छे से होता है.


इन सब बातों को देखते हुए आप अपने बच्‍चे को स्विमिंग पूल में भेजने का मन बना चुके हैं, तो जरा रुक जाएं. पहले जान लें कि बच्‍चे को स्विमिंग पूल में भेजने की सही उम्र आखिर क्‍या है और ये एक्टिविटी उनके लिए सुरक्षित है भी या नहीं.


एक से तीन साल की उम्र के बच्चों को स्विमिंग पूल के पानी से सबसे ज़्यादा खतरा होता है, क्योंकि एक जगह स्थिर नहीं रहते बल्कि मूव करते रहने कि कोशिश करते हैं और जिज्ञासु होते हैं. अहम बात ये है कि इस उम्र के बच्चे पानी के खतरे को नहीं समझते. छोटे बच्चों को अपने शरीर के टेम्प्रेचर को मेंटेन करने में कठिनाई होती है. तापमान में बदलाव बच्चे कि तबियत खराब होने का कारण बन सकता है. 


बच्चे नहीं समझ पाते पानी का खतरा 


एक से तीन साल की उम्र के बच्चों को स्विमिंग पूल के पानी से सबसे ज़्यादा खतरा होता है, क्योंकि एक जगह स्थिर नहीं रहते बल्कि मूव करते रहने कि कोशिश करते हैं और जिज्ञासु होते हैं. अहम बात ये है कि इस उम्र के बच्चे पानी के खतरे को नहीं समझते. छोटे बच्चों को अपने शरीर के टेम्प्रेचर को मेंटेन करने में कठिनाई होती है. तापमान में बदलाव बच्चे कि तबियत खराब होने का कारण बन सकता है. 


ये हो सकते हैं नुकसान 



  1. अधिकांश बच्चे तापमान में होने वाले बदलावों के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं. स्किन सरफेस एरिया और बॉडी वेट बड़ों की तुलना में अधिक होता है, इसलिए बच्चे पानी और यहां तक ​​कि कमरे के तापमान के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होते हैं..अगर आपको पानी ठंडा लगता है, तो यह निश्चित रूप से आपके छोटे बच्चे के लिए बहुत ज्यादा ठंडा है.

  2. पूल को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए कई तरह के केमिकल्स का उपयोग किया जाता है. अगर लेवल्स को ठीक से मैनेज नहीं किया जाता है, तो पूल में बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो वैसे तो सभी को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन बच्चों के लिए खासतौर पर बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं. 

  3. 2011 के एक स्टडी के अनुसार, बचपन के दौरान स्विमिंग पूल में इस्तेमाल किए जाने वाले क्लोरीन के संपर्क में आने से ब्रोंकियोलाइटिस का खतरा बढ़ सकता है. 

  4. जो बच्चे खासतौर पर 2 साल कि उम्र तक के बच्चे  ज़्यादा देर तक स्विमिंग पूल में बिताते हैं उनमें बचपन में अस्थमा और सांस संबंधी एलर्जी होने का जोखिम और भी ज़्यादा बढ़ जाता है.

  5. 2 साल से पहले बच्‍चे को पूल में भेजने से हाइपोथर्मिया हो सकता है.

  6. बच्‍चे को हाइपोनेट्रेमिया हो सकता है. यह बीमारी ज्‍यादा पानी निगलने से होती है.

  7. इंफेक्शन से बच्‍चा बीमार हो सकता है.

  8. पूल में मौजूद केमिकल से बच्‍चों में लंग डैमेज का खतरा रहता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: Disease X: क्या है डिजीज X जिसे डॉक्टर बता रहे हैं कोरोना महामारी से 20 गुना ज्यादा पॉवरफुल, इस तरह करें बचाव