Rosemary Oil for Hair: झड़ते बेजान बालों से अगर आप परेशान हैं तो रोजमेरी ऑयल आपके बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है. रोजमेरी तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके बालों और स्कैल्प को सुरक्षित रख सकता है. इसकी मदद से आपके बालों को मजबूती मिलती है. साथ ही यह बालों को डैंड्रफ और सफेद बालों की परेशानियों से दूर रख सकता है. आज हम इस लेख में रोजमेरी तेल से बालों को होने वाले फायदे बताएंगे. आइए जानते हैं रोजमेरी तेल से बालों को क्या फायदे हो सकते हैं?


रोजमेरी तेल से बालों को होने वाले फायदे



  • बालों में रोजमेरी तेल लगाने से झड़ते बालों की परेशानी दूर हो सकती है. 

  • बालों में होने वाली बैक्टीरियल समस्याओं से छुटकारा दिलाने में रोजमेरी तेल आपके लिए हेल्दी साबित हो सकता है. 

  • रोजमेरी तेल लगाने से बालों में होने वाली डैंड्रफ और इंफेक्शन की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

  • रोजमेरी तेल से आपके बालों को ग्रोथ अच्छी होगी. 


बालों में कैसे लगाएं रोजमेरी तेल


चंपी करें


झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजमेरी तेल से अपने बालों को चंपी करें. इसके लिए नारियल तेल में रोजमेरी तेल को मिक्स करके इसे अपने बालों पर लगाएं. इसके बाद अच्छे से बालों की मसाज करें. करीब 15 मिनट बाद बालों को नॉर्मल शैंपू से धो लें. इससे हेयर फॉल की समस्या दूर हो सकती है. 


रोजमेरी ऑयल और मेहंदी पाउडर


बालों को चमक और खूबसूरती को बढ़वा देने के लिए रोजमेरी तेल और मेहंदी का पाउडर मिक्स करके बालों में लगाएं. इसके लिए 1 कटोरी में 2 से 3 चम्मच मेहंदी पाउडर डालें. इसके बाद इसमें 2 से 3 बूंदें रोजमेरी तेल की मिक्स करें. अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं. इससे झड़ते बालों की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही बालों की चमक बढ़ेगी. 


यह भी पढ़ें:-


Food Identification: इन 5 मसालों की शक्ल में रेत और भूसा तो नहीं खा रहे आप, जान लें असली-नकली का फर्क