रोटी या चावल किसे खाने से ज्यादा वजन बढ़ता है? वेट लॉस के दौरान क्या खाना बेहतर होगा
रोटी और चावल हमारे रोज के खाने का हिस्सा हैं, लेकिन जब वजन बढ़ाने या घटाने की बात आती है, तो इनमें से क्या चुनें, यह सवाल उठता है. क्या रोटी खाने से वजन ज्यादा बढ़ता है या चावल से? आइए जानते हैं.
![रोटी या चावल किसे खाने से ज्यादा वजन बढ़ता है? वेट लॉस के दौरान क्या खाना बेहतर होगा Roti or Rice Which Causes More Weight Gain Whats Better for Weight Loss रोटी या चावल किसे खाने से ज्यादा वजन बढ़ता है? वेट लॉस के दौरान क्या खाना बेहतर होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/477b116a9b888533af988ab78583a9bb1725103536139247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोटी और चावल दोनों ही हमारे खाने का मुख्य हिस्सा हैं, लेकिन जब वजन बढ़ाने या घटाने की बात आती है, तो इन दोनों में से क्या चुनना चाहिए? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है, खासकर तब जब वे वजन कम करने की कोशिश कर रहे होते हैं. रोटी और चावल दोनों में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, लेकिन इनके पोषण और कैलोरी में फर्क है. आज हम जानेंगे कि वजन बढ़ाने में कौन ज्यादा असरदार है और अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर रहेगा.
रोटी और चावल में अंतर
रोटी और चावल दोनों ही कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं, लेकिन इनमें कुछ फर्क भी है. एक मीडियम साइज की रोटी में लगभग 70-80 कैलोरी होती है, जबकि एक कटोरी सफेद चावल में लगभग 200-240 कैलोरी होती है. इसका मतलब है कि चावल खाने से आपको ज्यादा कैलोरी मिलती है, जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है.
वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर?
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो रोटी खाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. रोटी में फाइबर ज्यादा होता है, जो आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. इससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती और आप कम खाते हैं. इसके अलावा, रोटी में गेहूं के कारण पोषण भी मिलता है, जो चावल में नहीं होता.
दूसरी ओर, अगर आप चावल खाना पसंद करते हैं, तो ब्राउन राइस एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसमें फाइबर ज्यादा होता है और यह धीरे-धीरे पचता है, जिससे आपका पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है. लेकिन सफेद चावल की तुलना में ब्राउन राइस कम कैलोरी और ज्यादा पोषक तत्व देता है.
जरूरी बातें
वजन घटाने के लिए रोटी और ब्राउन राइस दोनों ही अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन सफेद चावल से बचना चाहिए क्योंकि इसमें कैलोरी ज्यादा होती है. रोटी और ब्राउन राइस को अपने आहार में शामिल करके आप स्वस्थ और संतुलित तरीके से वजन कम कर सकते हैं. साथ ही, किसी भी बदलाव से पहले अपने डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह लेना न भूलें.
100 ग्राम चावल में पाए जाने वाले पोषण तत्व
- कैलोरी: लगभग 130 कैलोरी
- कार्बोहाइड्रेट्स: 28-30 ग्राम
- प्रोटीन: 2.5-3 ग्राम
- फैट: 0.2-0.3 ग्राम
- फाइबर: 0.5-1 ग्राम
- विटामिन्स: कुछ मात्रा में विटामिन बी, नायसिन, थायमिन
- मिनरल्स: कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन
100 ग्राम गेहूं के आटे में पाए जाने वाले पोषण तत्व
- कैलोरी: लगभग 340-350 कैलोरी
- कार्बोहाइड्रेट्स: 72-75 ग्राम
- प्रोटीन: 12-13 ग्राम
- फैट: 1.5-2 ग्राम
- फाइबर: 10-12 ग्राम
- विटामिन्स: विटामिन बी1, बी3, बी6
- मिनरल्स: आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस
इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क फाइबर और प्रोटीन के मात्रा में होता है. आटे में फाइबर और प्रोटीन ज्यादा होता है, जो इसे पोषण के लिहाज से चावल से बेहतर बनाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)