पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है सफेद मूसली और दूध का सेवन, ऐसे करें इस्तेमाल
White Musli for Men: सफेद मूसली सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यदि इसे दूध के साथ मिलाकर पिया जाए तो इससे पुरुषों में होने वाले इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से बहुत जल्दी आराम मिलता है.
Safed Musli: मूसली, जिसे आमतौर पर सफेद मूसली के नाम से जाना जाता है, एक दुर्लभ भारतीय जड़ी बूटी है. सफेद मूसली एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से आर्थराइटिस, कैंसर, मधुमेह (डायबिटीज), तनाव से राहत दिलाने, सूजन को कम करने और नपुंसकता आदि रोगों को दूर करने में मदद मिलती है. कमजोरी दूर करने की यह सबसे प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है. मूसली का सेवन पुरुषों के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मूसली और दूध के सेवन के फायदों के बारे में, तो चलिए जानते हैं-
दूध और मूसली के फायदे
मूसली के वैसे तो कई फायदे होते हैं, लेकिन यदि इसे दूध के साथ मिलाकर पिया जाए, तो इससे पुरुषों में यौन संबंधी समस्याएं बहुत जल्दी दूर होती है. इसके साथ ही पुरुषों को एक्टिव बनाए रखने में भी दूध और मूसली का सेवन काफी प्रभावी माना जाता है.
कैसे बनाएं दूध और मूसली की ड्रिंक
इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए एक गिलास दूध लें. अब इसे उबलने के लिए गैस पर रख दें. जब दूध उबल जाए, तो इसमें एक चम्मच सफेद मूसली का पाउडर मिलाएं. इस पाउडर और दूध को अच्छे से मिलाने के बाद थोड़ी देर के रख दें और सोने से पहले पी लें. लगातार एक हफ्ते तक इस ड्रिंक को पीने से आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा. यदि आपको स्तंभन की समस्या है, तो वह भी बहुत जल्द दूर बोने लगेगी.
सफेद मूसली के अन्य फायदे
औषधियों के लिए सबसे ज्यादा सफेद मूसली की जड़ों और बीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके सेवन से आर्थराइटिस, कैंसर, मधुमेह (डायबिटीज), नपुंसकता और शारीरिक कमजोरी को दूर करने में बहुत फायदा मिलता है. दरअसल, सफेद मूसली में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो हर तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें:
क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )