Saira Banu Health : अपने दौर की स्टाइल आइकन और एक्टिंग में जलवा बिखेरने वाली एक्टर दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो इन दिनों एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से ठीक तरह से चल-फिर भी नहीं पाती हैं. सदाबहार एक्ट्रेस सायरा की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इसी साल की शुरुआत में पता चला था कि उन्हें निमोनिया (pneumonia) है लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके पैरों में दिक्कत आ गई है. उनकी पिंडलियों में दो ब्लड क्लॉट बनने से चलने-फिरने में परेशानी आ रही है. एक्ट्रेस का इलाज घर पर ही चल रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी...




पिंडलियों में दर्द क्यों होता है




सर्दियों में ठंडी-ठंडी हवाएं चलने से पिंडलियों में दर्द और जकड़न की समस्या हो सकती है. चलने-फिरने से पिंडलियों की मसल्स पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से पैरों में दर्द उठता है और परेशानी बढ़ सकती है.  बदलते मौसम और हवा की वजह से मसल्स पेन हो सकती है. पिंडलियों में दर्द मसल्स में खिंचाव और बॉडी में कुछ हार्मोनल असंतुलन की वजह से हो सकता है.


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक




पिंडलियों में ब्लड क्लॉट बनने के कारण




1. चोट या आघात के कारण रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं और थक्का जम सकता है.




2. धूम्रपान से रक्त वाहिकाएं संकुचित हो सकती हैं और थक्का जमने का खतरा रहता है.




3. मोटापे से ब्लड वेसल्स पर दबाव बढ़ सकता है.




4. अगर परिवार में किसी को पहले से समस्या है तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.




5. लंबे समय तक बैठे या खड़े रहने से भी रक्त वाहिकाओं में दबाव बढ़ सकता है, जिसकी वजह से थक्का जम सकता है.




पिंडलियों में ब्लड क्लॉट के लक्षण




पिंडली में अचानक दर्द होना




पिंडली में सूजन और लालिमा




पिंडली में गर्मी महसूस होना




पैरों में कमजोरी और सुन्नता





पिंडलियों में ब्लड क्लॉट का इलाज 




डॉक्टर द्वारा दी गई दवाईयां खाना




फिजियोथेरेपी के जरिए पिंडली की मांसपेशियों को मजबूत बनाना.




गंभीर मामलों में सर्जरी की जरूरत हो सकती है




पिंडली को आराम देना और लंबे समय तक बैठने या खड़े रहने से बचें.




हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना, धूम्रपान छोड़ना और नियमित एक्सरसाइज करना.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts