Oil-Salt Combination: नमक और सरसों तेल का है जबरदस्त मेल, इन 3 समस्याओं को करता है झट से दूर
Salt and Mustard Oil : सरसों तेल और नमक स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं इसके असरदार लाभ के बारे में विस्तार से-
![Oil-Salt Combination: नमक और सरसों तेल का है जबरदस्त मेल, इन 3 समस्याओं को करता है झट से दूर Salt and Mustard Oil Health benefits Oil-Salt Combination: नमक और सरसों तेल का है जबरदस्त मेल, इन 3 समस्याओं को करता है झट से दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/17c2f39a1adf397a5d3d880271d03e861665409706108429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salt and Mustard Oil : सरसों का तेल और नमक हमारे किचन का अहम हिस्सा होते हैं. लगभग हर तरह की सब्जी में इन दोनों मिश्रण का इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आप इन दोनों के मिश्रण से शरीर को होने वाले लाभ जानते हैं? जी हां, सरसों का तेल और नमक स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों को दूर कर सकता है. खासतौर पर यह दांतों में होने वाले दर्द, दांतों का पीलापन और वजन को घटाने में प्रभावी होता है. आज हम इस लेख में सरसों का तेल और नमक से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे.
सरसों का तेल और नमक के फायदे
मसूड़ों का दर्द करे दूर
सरसों का तेल और नमक का इस्तेमाल मसू़ड़ों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है. दरअसल, नमक में मौजूद फ्लोराइड मसूड़ों की मजबूती को बढ़ावा देता है, जिससे दर्द और सूजन कम हो सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चुटकी नमक में थोड़ा सा सरसों तेल मिलाएं. अब इससे मसू़ड़ों की मसाज करें. इससे मसूड़ों का दर्द कम होगा.
दांतों के पीलेपन से छुटकारा
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए सरसों का तेल और नमक का इस्तेमाल करें. यह दांतों के लिए प्राकृतिक क्लिंजर की तरह कार्य कर सकता है. साथ ही इससे दांतों की गहराी से सफाई होगी. अगर आपके दांतों पर गंदगी जमा है तो इसके लिए 1 चम्मच नमक लें. इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिक्स करके अपने दांतों पर उंगलियों से ब्रश करें. इससे दांतों का पीलापन दूर होगा.
वजन करे कम
ओरल हेल्थ के अलावा सरसों तेल और नमक आपके वजन को घटाने में भी मददगार होता है. इसमें मौजूद गुण आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाने में असरदार होती है. यह आपके शरीर का वजन आसानी से घटा सकता है. इसके लिए नियमित रूप से अपने आहार में नमक और सरसों तेल को शामिल करें.
सरसों तेल और नमक आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
Walking Style: सिर्फ इतने कदम चलने से कम होगा हार्ट अटैक, कैंसर, डिमेंशिया का खतरा
Diseases: मौसम बदल रहा है, इन बीमारियों से जरूर बचकर रहिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)