Sanofi-GSK ने कोविड वैक्सीन का शुरू किया मानव परीक्षण, दिसंबर में अंतिम चरण का ट्रायल
कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए दुनिया समेत कई कंपनियां प्रयास में लगी हैं.मशहूर सनोफी और जीएसके ने कोविड वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू किया है.
![Sanofi-GSK ने कोविड वैक्सीन का शुरू किया मानव परीक्षण, दिसंबर में अंतिम चरण का ट्रायल Sanofi, GSK start clinical trial of covid vaccine, final stage will be in December Sanofi-GSK ने कोविड वैक्सीन का शुरू किया मानव परीक्षण, दिसंबर में अंतिम चरण का ट्रायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04160455/pjimage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फ्रांस की फार्मा कंपनी सनोफी और जीएसके (GlaxoSmithKline) ने कोविड वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है. प्रोटीन आधारित वैक्सीन का मानव परीक्षण अमेरिका के 11 जगहों पर किया जा रहा है.
सनोफी, जीएसके ने शुरू किया परीक्षण
कोविड वैक्सीन के विकास में ब्रिटेन की फार्मा कंपनी जीएसके के साथ सनोफी ने साझेदारी की है. गुरुवार को सनोफी ने बताया कि प्री क्लीनिकल परीक्षण में वैक्सीन के उत्साहजनक नतीजे दिखे. जिसके बाद आगे के महत्वपूर्ण चरणों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. दोनों कंपनियों ने 2020 के अंत तक तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू करने की बात कही. उन्होंने बताया कि 2021 में कोविड वैक्सीन के एक बिलियन डोज उत्पादन का लक्ष्य है. एक अनुमान के मुताबिक मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण के नतीजे दिसंबर तक आ जाने की उम्मीद है.
440 युवाओं को दी जाएगी दवा की डोज
परीक्षण के लिए 440 स्वस्थ युवा वॉलेंटियर को शामिल किया जा रहा है. इस क्रम में न तो वॉलेंटियर जान पाएंगे और न ही शोधकर्ता कि किसे वैक्सीन दी गई है और किसे प्लेसेबो. परीक्षण के दौरान वैक्सीन की सुरक्षा और इम्युन रिस्पॉंस का पता लगाया जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि 2021 के पहले छह महीनों में वैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी मिल जाएगी. दोनों कंपनियों ने दुनिया के लिए डोज मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई. बताया जाता है कि उत्पादन क्षमता को देखते हुए दोनों कंपनियों की ब्रिटेन के साथ 60 मिलियन डोज आपर्तूि करने की बातचीत चल रही है. जबकि अमेरिका के पास लंबे समय में वैक्सीन के 500 मिलियन डोज खरीदारी कर सुरक्षित रखने का विकल्प है. 300 मिलियन डोज यूरोपीय यूनियन ने पहले ही आरक्षित कर लिया है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)