Skin Care Tips: सुंदर दिखने के लिए महिलाएं कई तरह की क्रीम, पाउडर, लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है.लेकिन कभी आपने इस बारे में गौर किया है कि आपके चेहरे पर इन चीज़ों का क्या साइड इफेक्ट पड़ता है.या ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स ज्यादा देर तक लगा कर रखने से क्या नुकसान हो सकते हैं या आपको अपने चेहरे पर किन किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.कई बार हम अंजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है.आइए जानते हैं इस बारे में


मेकअप लगाकर कभी ना सोएं-मेकअप लगाए बिना काम ही नहीं चलता लेकिन इसे छुड़ाना भी उतना ही जरूरी होता है. आप जब भी घर आए कितनी भी थकान क्यों ना हो मेकअप के साथ कभी नहीं सोना चाहिए क्योंकि स्किन के लिए ये काफी खतरनाक होता है. अगर आप मेकअप के साथ सो जाती हैं तो आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है. ये स्किन के पोर्स को बंद कर देता है, जिससे स्किन ठीक तरीके से सांस नहीं ले पाते हैं और आपको एक्ने की समस्या हो जाती है.


स्पा को ना कहें- स्पा लेना अच्छा होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा स्पा लेने से भी त्वचा खराब हो सकती है. ऐसा करने से स्किन की नेचुरल शाइन और फ्लैक्सिबिलिटी खो जाती है. अगर आपको भी ज्यादा स्पा लेने की आदत है तो इससे तुरंत कान पकड़ ले


पिंपल्स फोड़ना- पिंपल्स होना तो बहुत ही आम बात है. अक्सर लड़कियों को एक उम्र के बाद पिंपल्स होने लगता है, लेकिन कई बार लड़कियां इसे फोड़ देती हैं. ऐसा करना बहुत ही हानिकारक हो सकता है. ऐसे करने से पिंपल्स के बैक्टीरिया और गंदगी त्वचा की पोर्स में चली जाती है, जिससे स्किन पर परमानेंट निशान बन जाते हैं.


कंसीलर- स्किन के डार्क एरिया को छुपाने के लिए और मेकअप को सही दिखाने के लिए महिलाएं अक्सर बहुत ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल करती है. ऐसा करना भी आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे स्किन खराब होने के साथ आपकी त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती है और एजिंग के साइन नजर आ सकते हैं.


सस्ती लिपस्टिक लगाना- लिपस्टिक हर लड़कियों का फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट होता है. लेकिन कई बार पैसे बचाने के चक्कर में महिलाएं सस्ती लिपस्टिक खरीद लेती हैं, जो लिप्स को काफी नुकसान पहुंचाती है. सस्ती लिपस्टिक लगाने से लिप्स काले हो जाते हैं और फटने लगते हैं. हमेशा कोशिश करें कि ब्रांड वाली लिपस्टिक ही लगाएं.


यह भी पढ़ें: अनहेल्दी खाकर, पेग लगाकर देर रात तक जागने वाले सुन लें... बढ़ती इनफर्टिलिटी के कारण IVF का मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है