Scabies: स्कैबीज त्वचा में खुजली जलन और दाने पैदा करने वाली समस्या है. यह एक ऐसी स्थिति है जो सर्कोप्टेसस्केबीज के कारण होती है. ये 8 पैर वाला एक अत्यंत छोटा कीट होता है. इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को बहुत ज्यादा खुजली रहती है. जिस वजह से नींद ना आने की प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है. ये काफी संक्रामक होती है इस वजह से यह एक इंसान से दूसरे इंसान तक बेहद आसानी से फैल सकती है.


स्कैबीज की वजह


स्कैबीज होने का कारण है सर्कोप्टेसस्केबीज. छोटे कीड़े त्वचा के नीचे टनल बनाते हैं और गंभीर खुजली का कारण बनते हैं. ये कीड़ा एक छोटी सी भूरे रंग की चींटी की तरह दिखता है. जो लगभग 0.3 मिली मीटर लंबा होता है. ये की त्वचा में छेद करते हैं जिससे त्वचा में सुरंग नुमा छेद बन जाते हैं और उनमें मादा कीट अपने अंडे देती है. अंडे फूटने पर उनसे निकलने वाले कीट त्वचा में अलग दिशाओं में फैलने लगते हैं. यह कीट कपड़े बिस्तर पर भी 3 से 4 दिन तक आसानी से जिंदा रह सकते हैं. कमजोर इम्यूनिटी वालों में तो स्केबीज और जल्दी फैलता है और काफी गंभीर हो जाता है. आपको बता दें कि मादा कीट हर दिन लगभग 3 से 4 अंडे देती है और 30 अंडे देने के बाद मर जाती है. जिसका मतलब होता है कि संक्रमण तेजी से बढ़ता है. इसके अलावा ये ट्रांसमिटेबल भी है ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से पहुंच जाता है.


स्कैबीज के लक्षण


1.स्कैबीज संक्रमण का सबसे प्रमुख लक्षण खुजली ही होता है. ये खुजली शरीर के अलग-अलग जगह पर हो सकती है. जैसे हाथ-पैर नाक.माइट उंगली के बीज और नाखूनों के आसपास की त्वचा में ज्यादातर घुसते हैं.


2.खुजली बहुत ही असहनीय हो जाती है. जिससे त्वचा पर घाव बन जाता है और ये घाव संक्रमण को बढ़ाने का काम करता है.


3.त्वचा पर मोटी पपड़ी बन जाती है जब किसी व्यक्ति में गंभीर स्केबीज विकसित हो जाता है.स्कैबीज के कारण काफी लोगों को चकत्ते भी निकल आते हैं.


कैसे करें बचाव


1.त्वचा में तेज खुजली इसका प्रमुख लक्षण है, जिसके लिए आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए. तेज खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.


2. स्कैबीज से बचने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. अपने शरीर को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए.


3.स्कैबीज के माइट्स फर्नीचर, कपड़ों और बिस्तर से भी फैल सकते हैं. तो शरीर के साथ-साथ इन चीजों को भी साफ सुथरा रखना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: अपने पेट्स को चूमना पड़ सकता है भारी! जरूर जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकती हैं कई बीमारियां