Chickenpox New Variant: चिकनपॉक्स (chickenpox virus) की बीमारी भारत में कभी बहुत तेजी से फैला करती थी. खतरे की खबर ये है कि हाल ही में वैज्ञानिकों को इसी जानलेवा चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट भारत में मिला है. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक लैब में मंकीपॉक्स के सस्पेक्ट मरीज के सैंपल की जांच के वक्त चिकनपॉक्स के इस वेरिएंट की पहचान की गई है. चिकनपॉक्स के इस वेरिएंट को क्लैड 9 कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वैरीकेला जोस्टर वायरस के जरिए फैलने वाली ये बीमारी भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन औऱ जर्मनी जैसे देशों में फैल चुकी है. चिकनपॉक्स का ये नया वेरिएंट जब से भारत में मिला है तबसे हेल्थ एक्सपर्ट इसे लेकर बचाव और इलाज को लेकर सजग रहने की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि चिकनपॉक्स का वायरस खांसने और छींकने से भी फैलता है. ऐसे में लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि चिकनपॉक्स के नए वेरिंएट यानी क्लैड 9 के लक्षण क्या हैं.
चिकनपॉक्स के नए वेरिएंट क्लैड 9 के संभावित लक्षण
डॉक्टर कहते हैं कि चिकनपॉक्स वायरस के इस नए वेरिएंट यानी क्लैड के संपर्क में आने के बाद तुरंत बीमारी के लक्षण नहीं दिखतें. मरीज के शरीर में चिकनपॉक्स के लक्षण दिखने में कम से कम दो से तीन हफ्ते का समय लगता है. पहले शरीर खासतौर पर छाती और चेहरे पर दाने दिखने लगते हैं. इसके बाद पूरे शरीर पर दाने औऱ चकत्ते दिखने लगते हैं. ये दाने छोटे छोटे और पानी से भरे होते हैं और इनमे खुजली भी होती है. इससे पहले मरीज को बुखार आता है. इस दौरान शरीर में दर्द और सिर में भी दर्द होने की शिकायत होती है. मरीज की भूख कम हो जाती है और हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है. अगर किसी के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे तुरंत बिना देर किए डॉक्टरी जांच करवानी चाहिए.
चिकनपॉक्स वेरिएंट क्लैड 9 से बचाव कैसे करें
इसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि आपका टीकाकरण होना चाहिए. इसके अलावा साफ सफाई बरतना जरूरी है. भोजन करने औऱ बनाने से पहले हाथ जरूर धोएं. खांसते और छींकते वक्त अपने आप को ढक लें. शरीर में इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें और शरीर में पानी की कमी ना होने दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें