क्या आप जानते हैं कि चींटी के काटने से तेज दर्द क्यों होता है? वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने का दावा किया है. उनका कहना है कि चींटी के दांत जिंक से बने होते हैं. ये इंसानों के बाल से ज्यादा पतले होते हैं. ये इतने अधिक धारदार होते हैं कि सख्त पत्तियों तक को काट सकते हैं. उनके दांत शरीर के वजन का 8 फीसदी जितना भारी होते हैं.


चींटी के काटने से क्यों होता है तेज दर्द?


ऑरेगॉन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं चीटीं के मेंडीबुलर दांतों पर रिसर्च की. मेंडीबुलर दांत चींटी के शरीर से बाहर की तरफ निकले होते हैं. शोधकर्ताओं के रिसर्च का मकसद ये पता लगाना था कि चींटियों के दांत आखिर काम कैसे करते हैं. रिसर्च के दौरान जिंक से दांत के बनने का पता चलना हैरान करनेवाला रहा. अब, वैज्ञानिक ये जानने की कोशिश में जुट गए हैं कि क्या मजबूत उपकरण उनके दांत की तरह बनाया जा सकता है. शोधकर्ता रॉबर्ट स्कॉफिल्ड ने बताया कि किसी दांत के गुण से कई खूबियां समझ में आती हैं.


चींटी के दांत जिंक से बने होने का खुलासा


मिसाल के तौर पर, अगर आप अल्यूमिनियम या प्लास्टिक पर जिंक की एक परत चढ़ा दें, तो बहुत सख्त हो जाता है. शोधकर्ता देवराज ने कहा, "तकनीक की मदद से हम पता लगाना चाहते हैं कि कैसे जिंक की परत चींटी के दांत में जमा हो जाती है और दांत कैसे मजबूत बनते हैं." रिसर्च से खुलासा हुआ कि जिंक के अणु उसे सख्त बनाते हैं और नुकसान का खतरा कम हो जाता है. इससे सीखते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरणों को बनाया जा सकता है, जो पहले से ज्यादा मजबूत हो सकते हैं. जिंक की मौजूदगी के कारण शोधकर्ताओं का अनुमान है कि चींटियों के लिए 60 फीसद या उससे कम बल का इस्तेमाल करना संभव है. रिसर्च का प्रकाशन साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. 


क्या आप अपने बच्चों का कद बढ़ाने की सोच रहे हैं? ये हेल्दी आदतें कर सकती हैं मदद


क्या आप चिकनगुनिया का शिकार हैं? रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स