Sepsis Symptoms: अध्यात्म हो या साइंस, सभी जगह अभी तक यूनीवर्सल सच यही है कि जिसका जीवन है, उसकी मृत्यु तय है. मौत होने के पीछे कोई न कोई कारण तय होता है. कभी हार्ट अटैक तो कभी किडनी डैमेज, कभी कैंसर तो कई बार कुछ अन्य वजह हो जाती हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि केवल गले मेें खराश भर होने से किसी की जान जा सकती है. ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां युवती में मौत होने से पहले बेहद माइनर लक्षण ही रिपोर्ट किए थे. 


यूके में सामने आया ये मामला


24 वर्षीय बेथनी बूथ यूनाइटेड किंडम में वेल्स के मेरथायर टायडफिल में रहती थी. बेथनी बूथ प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं. बेथनी बूथ की बहन निया-फियोन ने बताया कि बेथनी ने चेहरे पर लाल थक्कों की शिकायत की थी. उसके गले में मामूली खराश थी और थोड़ा सिर में दर्द रहा. सांस लेने में तकलीफ के बाद 5 मार्च को उन्हें रॉयल ग्लैमरगन अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर बेथनी को आईसीयू में ले जाया गया. 


स्ट्रेप ए के कारण डेमेज हुआ फेफड़ा


डॉक्टरों ने बताया कि बेथनी बूथ को स्ट्रेप ए इन्फेक्शन हो गया था. इसी कारण उसका फेफड़ा डेमेज हो गया था. डॉक्टरों ने बताया कि प्राइमरी टीचर में जब सेप्सिस डेवलप हुआ. तब बेहद कम लक्षण थे. लेकिन बाद में संक्रमण अधिक हुआ तो इसकी पहचान हुई, लेकिन तबतक बहुत देर हो गई थी. 


होने लगी थी रिकवरी


बेथनी बूथ के बेहतर इलाज के लिए उन्हें लंदन के गाइज़ एंड सेंट थॉमस अस्पताल में भेज दिया गया था. जहां उन्हें एक ईसीएमओ मशीन पर ढाई सप्ताह तक रखा गया. इस तकनीक में पेशेंट को एक कृत्रिम फेफड़े का उपयोग करके सांस दी जाती है. बेथनी की रिकवरी हुई तो उसे वापस रॉयल ग्लैमरगन अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. यहां पर सेप्सिस फिर से विकसित हो गया और मौत हो गई. 


करने लगी थी अपने अंतिम संस्कार की प्लानिंग


बेथनी ने अपने अंतिम संस्कार की प्लानिंग करनी शुरू कर दी थी. माता-पिता से कहा था कि एक ही रंग होना चाहिए. किसी को भी काले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं थी. उसके आखिरी पलों को याद करते हुए बेथनी के पिता वेन बूथ ने कहा कि चारों उसे देखने गए थे. हमने उसका हाथ पकड़ा हुआ था और उसने अपनी आखिरी सांसें लीं. 


स्ट्रेप ए और सेप्सिस के लक्षण


सांस लेने में कठिनाई, धब्बेदार त्वचा और दाना भी बन सकता है. गले में खराश होना, गले मेें दर्द होना, सूजन आना, जी मिचलाना, उल्टी आना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. वहीं सेप्सिस के लक्षणों की बात करें तो बेहोशी छाना, बॉडी में तेज दर्द होना, भ्रम की स्थिति होना, डायरिया, सांसों में तकलीफ जैसे लक्षण शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना हे कि यूके में सेप्सिस विकसित करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, इंग्लैंड में हर साल लगभग 123,000 मामले सामने आते हैं. काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: रूखी, बेजान और पिंपल्स वाली त्वचा से परेशान? जरूर ट्राय करें 'ऑक्सीजन फेशियल', मिलेंगे कई चौंकाने वाले फायदे