बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कुछ दिनों से मुंबई में अपनी आंखों का इलाज करवा रहे थे. लेकिन अब इसी सिलसिले में वह अमेरिका जा रहे हैं. मीडिया से खास बातचीत के दौरान शाहरुख के करीबी सूत्रों ने कहा कि कुछ दिनों से सुपरस्टार अपनी आंखों का इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में करवा रहे थे. लेकिन जैसा इलाज उन्हें चाहिए वैसा हुआ नहीं और अब इसी को ठीक करने के लिए वह जल्द ही अमेरिका के लिए रवाना होंगे.


शाहरुख खान के करीबी सूत्र ने बीमारी को लेकर दी जानकारी 


हालांकि सूत्र ने यह साफ कहा कि शाहरुख के आंखों का इलाज कैसा हुआ और क्या गलत हुआ इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान ने मुंबई में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई है. इससे पहले मई में शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.क्योंकि वे अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल मैच के दौरान हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे.अभिनेता को कथित तौर पर निर्जलीकरण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शाहरुख की करीबी दोस्त अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता को केडी अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया था. 


मोतियाबिंद की सर्जरी करवाएंगे शाहरुख खान


टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक एक्टर के करीबी ने Zoom से बात करते हुए बताया कि शाहरुख खान मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. मोतियाबिंद एक आम बीमारी है जो किसी भी उम्र में व्यक्ति को हो सकती है. जब लेंस पर धुंधला और क्लाउडी सा होने लगता है तो किसी भी चीज को देखने में दिक्कत होने लगती है. चीजें साफ नहीं दिखाई देती है. इस बीमारी में आंखों के सामने धुंधलापन होने लगता है. इस बीमारी को मोतियाबिंद या सफेद मोतिया कहते हैं. इस बीमारी से पीड़ित लोगों को पढ़ने, काम करने, कार चलाने या किसी भी काम को करने के दौरान दिक्कत होने लगती है. जब यह बीमारी ज्यादा दिक्कत पहुंचाने लगती है तब सर्जरी के बाद ही यह ठीक होती है. तो आज आपको बताते है इस बीमारी के कारण और लक्षण.


मोतियाबिंद के कारण


60 से अधिक उम्र वाले लोगों को अक्सर मोतियाबिंद की शिकायत होती है. 


डायबिटीज के मरीजों को अक्सर मोतियाबिंद की शिकायत होती है.


आंखों में चोट लगने की वजह से भी मोतियाबिंद हो जाता है. 


आंख की कोई पुरानी सर्जरी के कारण भी मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है


मायोपिया की वजह से भी मोतियाबिंद हो सकता है.


हाई बीपी भी इसकी एक खास वजह हो सकती है


कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा लेने से भी ग्लूकोमा हो सकता है. 


मोतियाबिंद के लक्षण


आंखों का लाल होना


आंखों में तेज दर्द और खुजली 


जी मिचलाना और मतली होना


अचानक से दिखाई न देना


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत