(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shahrukh Khan: आंखों के इलाज के लिए शाहरुख जाएंगे यूएसए, जानें भारत में कौन से हैं पांच बड़े आई केयर अस्पताल?
Eye Care Hospitals In India: शाहरुख खान अपनी आंखों के इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि देश में आंखों के इलाज के लिए बड़े अस्पताल कौन से हैं.
Shahrukh Khan Eye Treatment: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आंखों की परेशानी से जूझ रहे हैं. आपको बता दें कि 29 मई को आंख संबंधी दिक्कत के चलते शाहरुख खान मुंबई के अस्पताल में गए थे. लेकिन बताया जा रहा है कि मुंबई के अस्पताल में शाहरुख खान की आंखों का इलाज नहीं हो सकेगा और इसलिए जल्द ही शाहरुख खान इलाज के लिए अमेरिका रवाना होने जा रहे हैं. हालांकि अफवाह उड़ रही है कि शाहरुख खान की आंख में मोतियाबिंद हो गया है , इसके इलाज के लिए वो अमेरिका जा रहे हैं. हालांकि आधिकारिक सोर्स ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि असल में उनकी आंख में क्या परेशानी हुई है.
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी आंखों से जुड़ी परेशानी का शिकार हो गई थी. सेलेब्रिटीज की तरह आम लोगों के लिए भी आंखों का महत्व अनमोल है. आज आपको बताते हैं कि आंखों के लिए देश में टॉप अस्पताल कौन से हैं.
देश के पांच बड़े आई केयर सेंटर
शंकर नेत्रालय,चेन्नई
शंकर नेत्रालय देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित आई केयर अस्पतालों में सबसे ऊपर आता है. देश के कई राज्यों में इस नेत्रालय की कई शाखाएं हैं. यहां इलाज भी काफी कम पैसों में हो जाता है. गरीबों का इलाज फ्री में करने के मामले में शंकर नेत्रालय काफी प्रसिद्ध है. यहां हर हफ्ते आई कैंप लगता है जिसमें सौ मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है.
एचवी देसाई, पुणे
पुणे का एचवी देसाई आई केयर सेंटर भी काफी पॉपुलर है. यहां मरीजों के आंख के ऑपरेशन कम खर्च में किए जाते हैं. इसके साथ साथ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए यहां इलाज के साथ साथ रहना, खाना पीना और दवाएं तक फ्री में मिलती हैं. आपको बता दें कि इस बड़े अस्पताल में हर माह करीब 50 हजार आई सर्जरी होती हैं जिसमें बहुत से मरीजों की सर्जरी फ्री में होती है. यहां लेटेस्ट तकनीक के जरिए मरीजों का इलाज होता है. एचवी देसाई आई केयर सेंटर ने अलग अलग हिस्सों में 35 से ज्यादा विजन केयर सेंटर बनाए हैं.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंसेज, एम्स दिल्ली
दिल्ली में एम्स के परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंसेज भी देश का जाना माना आई केयर सेंटर है. यहां बहुत ही कम खर्च में आई सर्जरी होती है. गरीब लोगों को यहां मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलती है. यहां देश भर के विजन सेंटर से रेफर होने वाले मरीजों का मुफ्त इलाज होता है.इसके अलावा एम्स में आने वाले आंखों के मरीजों का भी यहां इलाज होता है.
अरविंद आई केयर, मदुरै
मदुरै का अरविंद आई केयर भी देश का बड़ा आंखों का अस्पताल है. यहां एक साल के भीतर करीब 25 लाख आइई सर्जरी होती हैं. यहां विजन सेंटरों के रेफर से आए मरीजों की मुफ्त में सर्जरी होती है और यहां आई बैंक भी है. यहां आकर कोई व्यक्ति अपनी आंख, रेटिना, कॉर्निया दान कर सकता है जिसे दूसरे मरीजों को लगाया जाता है.
एलवी प्रसाद आई केयर सेंटर, हैदराबाद
हैदराबाद के इस पॉपुलर आई केयर सेंटर में आंखों के इलाज के साथ साथ ऑक्यूलर टिश्यू इंजीनियरिंग रिसर्च भी होती है. यहां हर साल लाखों सर्जरी होती हैं. इसके तीन सेंटर भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में हैं. यह देश का सबसे बड़ा नेटवर्क अस्पताल है जिसके 275 प्राइमरी आई केयर सेंटर हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )