Endometriosis: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा और उनकी सर्जरी हुई. उनके फैंस सेलेब्स के जल्दी रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने भी हर महिला को इस बीमारी की जांच करवाने की सलाह दी है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर यह बीमारी क्या है और कितनी खतरनाक है...
शमिता शेट्टी की बीमारी कितनी खतरनाक
इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो शेयर कर शमिता शेट्टी ने बताया कि वह एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) की चपेट में हैं. इस वीडियो को उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने बनाया है. शमिता ने बताया, 'मुझे एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी है. मुझे तो पता भी नहीं कि आखिर ये कौन सी बीमारी है. कृपया सभी महिलाएं इस बीमारी के बारें में पढ़ें. यह जानना जरूरी है कि आखिर एंडोमेट्रियोसिस होती क्या है. क्योंकि यह काफी पेनफुल और अनकंफर्टेबल है.'
40% महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस की शिकार
इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि, क्या आप जानते हैं कि करीब 40 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस की चपेट में हैं. हममें से ज्यादातर महिलाएं इस बीमारी से अनजान हैं.' इसके बाद उन्होंने अपना इलाज करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद जताया है.
एंडोमेट्रियोसिस कौन सी बीमारी है
एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें महिलाओं के यूट्रस में पाए जाने वाले टिश्यू एंडोमेट्रियोसिस टिश्यू जैसे ही बढ़ते हैं. इसके बाद ये टिश्यू गर्भाशय के बाहर भी बढ़ने लगते हैं. जिससे पीरियड्स ज्यादा होने लगती है और फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इस बीमारी से ज्यादातर महिलाएं अनजान होती हैं, जिससे यह खतरनाक भी हो सकती है.
एंडोमेट्रियोसिस के क्या लक्षण हैं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एंडोमेट्रियोसिस बीमारी की चपेट में आने के बाद महिलाओं को पीरियड्स आने पर पेल्विक एरिया या फिर लोवर एब्डोमन मतलब पेट के निचले हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द होता है. मांसपेशियों में खिंचाव होने से दर्द इतना असहनीय हो जाता है कि तुरंत दवा या इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए