Shoes And Socks: बिना मोज़े के न पहनें जूते, ये फैशन आपको पड़ सकता है महंगा
Importance Of Socks: मौजे के बिना जूते पहनने से लोगों को लगता है कि वे काफी स्टाईलिश (Style Tips) लग रहे हैं लेकिन बिना मोजे के जूते (Shoes Without Socks) पहनना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
Know Why It Is Important To Wear Socks With Shoes: आज का समय स्टाइल (Style Tips) का है. हर कोई स्टाईलिश दिखने के लिए कितना भी नुकसान उठाने के लिए तैयार होता है. इसी तरह की एक स्टाइल का एक चलन आजकल बहुत ट्रेन्डिंग है. बिना मौजे के जूते पहनना एक नया चलन बन गया है. मौजे के बिना जूते पहनने से लोगों को लगता है कि वे काफी स्टाईलिश लग रहे हैं लेकिन बहुत सी रिसर्चेस में सामने आया है कि बिना मोजे के जूते पहनना (Shoes Without Socks) आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
पसीना सूखाने में होगी दिक्कत
स्टडीज में पाया गया है कि एक इंसान के पैरों से दिनभर में 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है. अब आप बताईये कि इतना पसीना निकल रहा है तो वे सूखेगा कैसे. अब मौजें नहीं रहते हैं तो पांव में नमी बढ़ जाती है और पांव में नमी बढ़ जाने के कारण बैक्टीरिया पनपते है, जिससे एथलीट फुट जैसी समस्या हो सकती है.
छालों की समस्या
कुछ खास तरह के लेदर और सिंथेटिक लेदर के जूते होते हैं जिनसे हवा पार नही होती है. जिससे जूतो में धूल, पसीना और गंदगी इकट्ठी हो जाती हैं जिससे पैरों में इंफेक्शन हो जाता है साथ ही छालों की समस्या भी पैदा हो जाती हैं. इसलिए अगर कोई ऐसे जूते आप पहन रहे है तो इन बातो का ध्यान रखे और जूतें पहने.
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है कि आपकी बॉडू का सर्कुलेशन सही रहें. सही ढ़ंग से मौजे न पहनने से पैरों की नसों दब जाती हैम जो बॉडी के ब्लड सर्कुलेशन पर असर डालती है. इसलिए यह जरूरी है कि आप ज्यादा टाइट या ज्यादा देर तक मौजें न पहनें.
फिटिंग जूते पहनें
स्टाईल के नाम पर छोटे जूते पहनना आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. छोटे जूते न पहनें, सही जूतो को चुने जिससे पैरों के साथ मौजे में आपको कंफर्टेबल लगे.
ये भी पढ़ें
फ्रेंडशिप डे पर कर रहे हैं गेट टुगेदर प्लानिंग तो ऐसे तैयार करें पार्टी का मैन्यू
क्या ज्यादा Gym करना है खतरनाक, जानिए फिटनेस के लिए कितनी देर करें वर्कआउट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )