नई दिल्लीः आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अक्‍सर लोग सुपरमार्केट से शॉपिंग करने के दौरान जर्म्स को इन्वाइट करते हैं. जी हां, एक हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है कि लोग सुपरमार्केट से जर्म्स को अपने साथ ले आते हैं. ये जर्म्साउनके घर के टॉयलेट से भी ज्यादा होते हैं.


रिसर्च ने चेताया है कि हार्मफुल माइक्रोब्स जो कि कई तरीकों से आपके घर में एंट्री करते हैं ये हेल्थ के लिए खतरनाक हैं. दरअसल, जब आप सुपरमार्केट में बास्‍केट का इस्तेमाल करते हैं तो उसे ठीक से साफ नहीं किया जाता और ये बहुत सारे जर्म्स होते हैं. जो कि आपके शरीर के जरिए और आपके सामान के साथ घर तक पहुंच जाते हैं.


यूएस की एरिजोना यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलोजिस्ट चार्ल्स गर्बा के मुताबिक, ऐसे बहुत से रास्ते हैं जिनके जरिए माइक्रोब्स बिना आपकी जानकारी के आपके साथ चले आते हैं.


जर्म्स एक्सपोजर सबसे ज्यादा मीट कंटेनर्स पर होते हैं क्योंकि यहां ये जल्दी पैदा होते हैं. इसके अलावा शॉपिंग कार्ट हैंडल्स या शॉपिंग बास्केट पर ये होते हैं.


ग्रोसरी और हाथों के जरिए आप तक पहुंचने वाले ये जर्म्स आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में शोधकर्ताओं ने इनसे सावधान रहने की चेतावनी दी है.