नई दिल्लीः  हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसके मुताबिक, छोटी हाइट और लाइट स्किन वाले पुरुषों में समय से पहले गंजेपन का रिस्क रहता है.

क्या कहती है रिसर्च-
बोन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 20,000 पुरुषों पर ये रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि समय से पहले बाल झड़ने की समस्या उन पुरुषों में अधिक होती है जिनकी हाइट छोटी होती है.

क्या कहते हैं एक्स‍पर्ट-
नेचर कम्यू्निकेशंस जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च के मुताबिक, स्कॉल्प के इम्यून और फैट सेल्स हेयर लॉस से संबंधित होते हैं. डॉ स्टेफ़नी हेइल्मन्न के मुताबिक, इस तरह हम 63 अल्ट्रेशन ह्यूमन जीनोम की पहचान करने में कामयाब हुए हैं जो कि समय से पहले गंजेपन का कारण हैं.

हेयर लॉस और बीमारियां-
इन अल्ट्रेशन का कनेक्शन बॉडी साइज, समय से पहले प्यू‍बर्टी और कई तरह के कैंसर्स से भी है. ये तो पहले ही ज्ञात है कि जो लोग प्रीमैच्योर हेयर लॉस से गुजर रहे हैं उनमें अक्सर हार्ट डिजीज और प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारियां देखी गई हैं.

न्यू रिसर्च ने इस बात को कन्फर्म किया है कि इन जीनोम का केरक्टरिस्टिक्स कनेक्शन और इलनेस से भी है. इस एनालिसिस जेनेटिक डाटा में हेयर लॉस और प्रोस्टेट कैंसर के बीच भी लिंक देखा गया. इतना ही नहीं हार्ट डिजीज के साथ हेयर लॉस का लिंक और भी अधिक कॉम्पलिकेटिड है.

दो तरह के जीनोम की खोज-
रिसर्च के दौरान हेयर लॉस का रिस्क बढ़ाने वाले जीन के साथ ऐसे जीन भी पाए गए जो हेयर लॉस के रिस्क को कम करते हैं. साथ ही ये भी सलाह दी गई कि हेयर लॉस से परेशान पुरुषों को सनलाइट में विटामिन डी लेनी चाहिए.