मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे निधन हो गया. वह 90 साल के थे. बेनेगल कथित तौर पर किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे डिजिटल से की. वेलकम टू सज्जनपुर के निर्देशक ने 14 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.
श्याम बेनेगल क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित थे
एक्ट्रेस कुलभूषण खरबंदा, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, शबाना आज़मी, रजित कपूर, अतुल तिवारी, फिल्म निर्माता-अभिनेता और शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और अन्य लोग इस भव्य समारोह का हिस्सा बने थे. बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं. श्याम बेनेगल किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.
क्रोनिक किडनी बीमारी
क्रोनिक किडनी बीमारी (CKD) एक लॉन्ग टर्म स्थिति है जिसमें किडनी खराब हो जाते हैं और वह ठीक से फंक्शन नहीं करते हैं. इस तरह की बीमारी में किडनी ब्लड को ठीक से फ़िल्टर नहीं कर पाते हैं. यह एक सामान्य स्थिति है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है. लेकिन यह काले या साउथ एशियाई मूल के लोगों में अधिक आम है. CKD समय के साथ किडनी के फंक्शन में धीरे-धीरे कमी आने या किडनी की असामान्य संरचना के कारण हो सकता है.
CKD के सबसे आम कारण डायबिटीज और हाई बीपी हैं. अन्य जोखिम कारकों में दिल की बीमारी और किडनी विफलता का पारिवारिक इतिहास शामिल है. CKD का कोई इलाज नहीं है. लेकिन इलाज के लक्षणों को कम करने और बीमारी को और खराब होने से रोकने में मदद कर सकते हैं. हाई बीपी को कंट्रोल करना रक्त शर्करा को नियंत्रित करना कोलेस्ट्रॉल को कम करना लाइफस्टाइल में बदलाव करना. जैसे हेल्दी डाइट लेना, एक्टिव रहना और शराब लीमिट मात्रा में पीना चाहिए.
सी.के.डी. के लक्षण
पेशाब में बदलाव, जैसे कि बार-बार पेशाब आना या पेशाब का रंग सामान्य से ज़्यादा गहरा या हल्का होना
पैरों, टखनों, पैरों, चेहरे और/या हाथों में सूजन
थकान
त्वचा में खुजली
ये भी पढ़ें: अक्सर रहता है सिरदर्द तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
मुंह का स्वाद बदलना या अमोनिया जैसी सांस में बदबू आना
मतली और उल्टी
सांस फूलना
ये भी पढ़ें: सर्दियों में इस तरह से खाएं प्रोबायटिक्स चीजें और हरी पत्तेदार सब्जियां, कब्ज से 2 दिन में मिलेगी राहत
ठंड लगना
चक्कर आना और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी
ये भी पढ़ें: सर्दियों में खजूर खाने से मिलते हैं कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स, जानें एक दिन में कब और कितना खाना चाहिए