बीमारी ने चेहरा छीन लिया पर आवाज़ नहीं, अब चेहरा छुपाकर गाती है ये सिंगर-दुनियाभर में मशहूर हैं गाने
यह फेमस सिंगर अपनी गंभीर बीमारी की वजह से चेहरा छिपाकर गाती हैं गाना. अपने गानों की वजह दुनियाभर में हैं फेमस.
Sia Cheap Thrills: ' चिप थ्रिल्स' गाना तो आपने सुना ही होगा. भले ही यह गाना इंग्लिश में है लेकिन ज्यादातर भारतीयों को यह गाना दिल से पसंद है. इस गाने की सिंगर का नाम सिया है. सिया एक ऑस्ट्रलियन सिंगर हैं जो अपने अलग तरह के गानों के लिए जानी जाती हैं. सिया के गाने काफी ज्यादा मीनिंग फुल और फिलॉसफिकल होते हैं. सिया के गाने पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. लेकिन सिया अपने गाने के साथ-साथ एक और चीज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. दरअसल, सिया अपने म्यूजिक वीडियो में अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं या किसी भी तरह के कॉन्सर्ट में भी सिंगर अपना चेहरा छिपाकर ही गाना गाती हैं.
इस वजह से सिया छिपाती हैं अपना चेहरा
सिया के जितने भी म्यूजिक वीडियो आपने देखा होगा उसमें सिंगर और डांसर ब्लैक एंड व्हाइट कलर के विग या उस कहें अलग तरह हेयर स्टाइल से से चेहरा को पूरी तरह से ढके हुए दिखाई देते हैं. आपको हैरानी होगी कि सिंगर का यही स्टाइल उन्हें पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाता है. सिया के जितने भी म्यूजिक वीडियो अब तक रिलीज हुए हैं उसमें एक खास तरह का उनका एक लुक होता है. जिसे देखते ही आप जान जाएंगे कि यह सिया का गाना है. अब सवाल यह है कि आखिर सिया क्यों अपना चेहरा छिपाती हैं? दरअसल, इसके पीछे का कारण है उनकी बीमारी. सुपर टैलेंटेड म्यूजिकल जीनियस सिया ने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि उन्हें 'ग्रेव्स' बीमारी हो गई है.
क्या है ग्रेव्स बीमारी
यह बीमारी थायरॉयड ग्लैंड को इफेक्ट करती है. जिसकी वजह से यह शरीर के मेटाबॉलिक को भी प्रभावित करती है. साथ ही शरीर के नसों पर भी अपना असर करती है. शरीर पर जहां इसका प्रभाव रहता है वह ओवर एक्टिव हो जाता है. सिया के मुताबिक इस बीमारी का असर जिन जगहो पर होता है उसमें कंपकंपी और नसें खींचने लगती है. सिया कहती है, 'इस बीमारी ने मेरे आई साइड पर भी काफी असर किया है जिसकी वजह से इसका असर मेरे आंखों पर भी पड़ा. मुझे किसी चीज को देखने में भी काफी दिक्कत होती है. साथ ही एंगल भी गड़बड़ हुई है. ग्रेव्स की वजह से ही सिया ने अपना चेहरा ढककर गाने का फैसला किया. ग्रेव्स बीमारी के शुरुआती लक्षणों में पसीना आना, पेट झड़ना, वजन कम होना और कंपकंपी हो सकती हैं. इस बीमारी की वजह से सिया ने ट्रेवल करना भी छोड़ दिया.'
सिया आगे बताती हैं कि इस बीमारी की वजह से उन्हें अधिक नींद आने लगी. वह कहती हैं यह बीमारी उन लोगों के लिए काफी कष्टदायक हो सकती है जो रेगुलर जॉब पर जाते हैं. सिया कहती हैं कि मैं अकेली नहीं हूं कि जो इस तरह की बीमारी से जूझ रही हैं. बल्कि इस दुनिया में मेरे जैसे कई लोग और सेलेब्स भी हैं. सिया कहती हैं कि बीमारी की वजह से उनका चेहरा काफी बदलता है इसलिए वह अपना चेहरा छिपाना ही बेहतर समझी. तब से विग लगाकार गाना गाने को उन्होंने अपना स्टाइल बना लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिया एक खास तरह का विग लगाती हैं. जिसे देखते ही आप जान जाएंगे कि यह सिया है. और आज के तारीख में यही उनकी पहचान है.
सिया ने अपनी हेल्थ को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था
सिया ने कुछ समय पहले ट्विटर पर अपने हेल्थ को लेकर एक अपडेट शेयर करते हुए लिखा था कि वह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जूझ रही हैं. जिसे एहलर्स-डैनलोस के नाम से जाना जाता है. एक जेनेटिक सिंड्रोम की बीमारी है. जो बॉडी की टिश्यूज को धीरे-धीरे कमजोर कर देती है. मैं अपने इस पोस्ट के जरिए उन लोगों का मनोबल बढ़ाना चाहती हूं. जो किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. जिंदगी बहुत कठिन है. कई ऐसी मुश्किलें आती हैं जिससे मनोबल गिरने लगता है लेकिन तुम अकेले नहीं हो. मैं तुम्हारे साथ हूं.'
एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम की बीमारी क्या है?
एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम एक जेनेटिक बीमारी है. जो आपके बॉडी के टिश्यूज को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. ज्यादातर यह शरीर के स्किन, जोड़ों और ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है. टिश्यूज प्रोटीन से बना होता है जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है. एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम वाले लोगों में आमतौर पर अत्यधिक लचीले जोड़ और खिंचाव वाली, नाजुक स्किन होोती है. बाद में जाकर यह एक बड़ी मुश्किल हो जाती है. यदि आपके घाव में टांके लगाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि त्वचा अक्सर उन्हें पकड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: 'ये जो तुम इतना मुस्करा रहे हो...', हंसते-खिलखिलाते चेहरों के पीछे हो सकता है स्माइलिंग डिप्रेशन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )