इस बीमारी के हैं मरीज तो भूल से भी न खाएं बैंगन, कभी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं
Side Effects of Brinjal: इस बीमारी वाले लोग बैंगन की सब्जी या उससे बनी किसी भी चीजों को न खाएं. नहीं तो भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं.
![इस बीमारी के हैं मरीज तो भूल से भी न खाएं बैंगन, कभी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं Side effects of Brinjal These people should not eat brinjal is dangerous for health इस बीमारी के हैं मरीज तो भूल से भी न खाएं बैंगन, कभी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/4f18d0b6dace22f57c64d7e98a57daf41675074853668593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Side Effects of Brinjal: कई ऐसे लोग हैं जिन्हें बैंगन खाना काफी ज्यादा पसंद होता है. बैंगन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर मौसम में यह आपको आराम से मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है सर्दी में बैंगन खाने के अपने ही फायदे हैं. बैंगन खाने से दिल की बीमारी, ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल में रहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंगन खाने से वजन भी कम हो जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोगों बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए.
ये लोग न खाएं बैंगन
गैस और पेट की गड़बड़ी वाले लोग भूल से भी न खाएं बैंगन
जिस व्यक्ति को अक्सर पेट की गड़बड़ी रहती है उन्हें बैंगन कभी नहीं खाना चाहिए. जिन व्यक्ति को गैस की समस्या होती है उन्हें भी बैंगन नहीं खाना चाहिए.
एलर्जी होने पर
अग किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की स्किन एलर्जी होती है उन्हें भी बैंगन से दूरी बना लेनी चाहिए. क्योंकि बैंगन खाने से आपकी एलर्जी ट्रिगर हो सकती है.
डिप्रेशन
अगर कोई व्यक्ति डिप्रेशन की दवा लें रहा या किसी भी तरह के डिप्रेशन से जूझ रहे है तो आपको बैगन खाने से से बचना चाहिए, क्योंकि इसे खाने से आपकी दवा का असर कम हो सकता है.
खून की कमी
शरीर में खून की कमी है तो बैंगन भूल से भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह आपके खून बनने में दिक्कत करता है.
आंखों में जलन
जिन लोगों में आंखों में दिक्कत रहती है जैसे जलन या सूजन उन्हें बैंगन नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह दिन पर दिन और बढ़ सकता है.
बवासीर
बवासीर से पीड़ित हैं तो बैंगन से दूरी बना लें. वरना आपकी दिक्कत समय के साथ अधिक बढ़ सकती है.
स्टोन
जिन लोगों को स्टोन की दिक्कत होती है उन्हें बैंगन भूल से भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि बैंगन में पाया जाने वाला ऑक्सलेट पथरी की प्रॉब्लम और बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें: Cauliflower leaves: क्या आप भी कचरे में फेंक देते हैं फूलगोभी के पत्ते? बड़े काम की चीज है ये पत्तियां, जानें फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)