Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद दिख सकते हैं ये लक्षण, इस तरह करें इलाज
Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन के बाद ज्यादातर लोगों में बुखार, सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द जैसे हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. लेकिन कोई एलर्जी या दूसरे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
![Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद दिख सकते हैं ये लक्षण, इस तरह करें इलाज Side-effects of Covid-19 Vaccine, Mild Symptoms After Corona Vaccine Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद दिख सकते हैं ये लक्षण, इस तरह करें इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/92bfe26cbd40bacb3b903c4368792080_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तेजी से वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. हर रोज लाखों लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा रहा है. ऐसे में कई लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा भी रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि लोगों को डर है कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें पता नहीं किस तरह की परेशानी होने लगेगी. आज हम आपको बता रहे हैं कि वैक्सीन लेने में आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
वैक्सीन के बाद हल्का बुखार, हाथ में दर्द या मांसपेशियों और सिर में दर्द होना आम लक्षण है. इसमें आपको किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है. हालांकि कुछ लोगों पर वैक्सीन के गंभीर असर भी दिखे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि वैक्सीन के बाद अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखें तो ये बॉडी की सामान्य प्रतिक्रिया है. आपको घबराने की जरूरत नहीं है. जानते हैं वैक्सीन के बाद सामान्य लक्षण क्या होते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के रिएक्शन को दो हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें कुछ लोगों को वैक्सीन के बाद हल्के और कुछ को गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं.
वैक्सीन के बाद सामन्य लक्षण
अगर आपको वैक्सीन लगने वाली जगह पर दर्द, सूजन या उस जगह का लाल पड़ने जैसे लक्षण दिखाई दे तो ये हल्के लक्षणों में है. इसके अलावा कुछ लोगों को बुखार, सिरदर्द, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द होने की शिकायत भी हो सकती है. ये सभी वैक्सीन के बाद दिखने वाले हल्के लक्षणों में ही आते हैं. इससे आपकी हेल्थ पर किसी तरह का असर नहीं होगा. आप 2-3 दिन में ठीक हो जाएंगे.
वैक्सीन के बाद गंभीर लक्षण
अगर वैक्सीन के बाद आपको कई एलर्जिक रिएक्शन होता है. जिसमें शरीर वैक्सीन को सपोर्ट नहीं करता. ये काफी गंभीर मामला हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादा उम्र के लोगों में एलर्जी की संभावना ज्यादा होती है. वैक्सीन से होने वाले रिएक्शन को जांचने के लिए वैक्सीन लगने के बाद आपको करीब आधे घंटे तक सेंटर पर ही रुकने के लिए कहा जाता है. इससे किसी तरह की एलर्जी होने या तबियत बिगड़ने पर आपको तुरंत इलाज के लिए भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रोज करें ये 3 कार्डियो एक्सरसाइज, मोटापा रहेगा दूर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)