Golgappa Effects on Health : बरसात में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. खासतौर पर इस सीजन में टाइफाइड होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है. तेलंगाना में टाइफाइड के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय ने इसका जिम्मेदार मशहूर स्ट्रीट फूड पानी पूरी को इसका (Is Pani Puri Harmful) जिम्मेदार ठहराया है. 


बता दें कि तेलंगाना में टाइफाइड के मई माह में करीब 27,00 मामले सामने आए हैं. वहीं, जून माह में 2752 मामले सामने आए हैं. पब्लिक हेल्थ निर्देशक डॉ. जी श्रीनिवास ने टाफाइड को "पानी पूरी डिजीज" का नाम दिया है. पानी पूरी की वजह से न सिर्फ टाइफाइड होने का खतरा रहता है, बल्कि ये कई अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-


गोलगप्पे खाने से होने वाली समस्याएं - Side Effects of Pani Puri


गोलगप्पे की वजह से न सिर्फ टाइफाइड, बल्कि शरीर में कई अन्य तरह की परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए अधिकतर बच्चों को गोलगप्पे खाने से मना किया जाता है. आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में-



  • अधिक मात्रा में गोलगप्पे का सेवन करने से डायरिया होने का खतरा रहता है.

  • अगर आपके बच्चे अधिक गोलगप्पे का सेवन करते हैं तो इससे डिहाइड्रेशन की परेशानी हो सकती है. 

  • गोलगप्पे ज्यादा खाने से उल्टी, दस्त और पीलिया होने की संभावना होती है. 

  • पानी पूरी की वजह से अल्सर होने का खतरा रहता है. 

  • पानी पूरी अधिक खाने से पाचन क्रिया में गड़बड़ी हो सकती है. 

  • आंतों में सूजन का कारण भी गोलगप्पा हो सकता है. 


गोलगप्पे का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है. खासतौर पर बाहर स्ट्रीट पर मिलने वाले गोलगप्पे से इस तरह की परेशानियां होने का खतरा रहता है. बरसात के मौसम में इसलिए गोलगप्पा न खाने की सलाह दी जाती है. अगर आप गोलगप्पे के शौकीन हैं तो बरसात में बाहर के गोलगप्पे खाने से अवॉइड करें. 


और पढ़ें


ये 6 बातें शरीर को बिना अग्नि के ही जला देती हैं


क्या कहती है आपके शरीर की गंध, बॉडी स्मेल हो सकती है इन बीमारियों का संकेत