Monsoon Care : मानसून के मौसम में आइसक्रीम खाना होता है नुकसानदायक, वजह जानते हैं आप?
Ice Cream Side Effects : मॉनसून में आइसक्रीम का सेवन करने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Ice Cream : गर्मियों में आइसक्रीम का सेवन आपके मस्तिष्क और शरीर को ठंडक मिलती है. इसके अलावा इससे कई अन्य लाभ भी हो सकते हैं, लेकिन अगर आप मॉनसून में आइसक्रीम का सेवन करते हैं तो इससे कई बीमारियों को दावत दे सकते हैं. जी हां, मॉनसून में आइसक्रीम खाना शायद आपको पसंद हो, लेकिन जरा सावधान हो जाएं. इससे आपको सीने में जकड़न, खांसी जुकाम जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं. आज हम इस लेख में मॉनसून में आइसक्रीम खाने के नुकसान के बारे में जानेंगे.
सीने में जकड़न
मॉनसून में वातावरण काफी ज्यादा ठंडी हो जाती है. ऐसे में इस दौरान हमारे शरीर को गर्माहट की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप आइसक्रीम का सेवन करते हैं तो इससे आपके सीने में जकड़न की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कप, सर्दी, जुकाम जैसी परेशानी भी हो सकती है.
गले में इन्फेक्शन
मॉनसून में आइस्क्रीम का सेवन करने से गले में खराश और इन्फेक्शन की परेशानियां भी हो सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि इस सीजन में कम से कम आइसक्रीम का सेवन करें.
पाचन शक्ति को ह सकती है कमजोर
मॉनसून में आइसक्रीम का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी पर प्रभाव पड़ता है. कमजोर इम्यूनिटी न सिर्फ आपके सर्दी-जुकाम का कारण बनता है, बल्कि इसकी वजह से पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है.
बच्चों को हो सकती है परेशानी
मॉनसून में बच्चों को आइसक्रीम बिल्कुल भी न दें. अगर आप उन्हें आइसक्रीम खाने के लिए देते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्या हो सकती है. खासतौर पर नाक बहना, आंखों में सूजन, दस्त जैसी परेशानी होने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें:
चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )