एक्सप्लोरर
Advertisement
असली सिगरेट जितनी खतरनाक है इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, फैशन के चक्कर में पी रहे हैं तो ये नुकसान जान लीजिए
सिगरेट पीने से तौबा करने के लिए बहुत से लोग ई सिगरेट यानी कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का सहारा लेते हैं. लेकिन उन्हें भी ये जान लेना चाहिए कि ई सिगरेट पीना भी सिगरेट के शौक जितना ही नुकसानदायी हो सकता है.
Harmful effects Of Electronic Cigarette: ई सिगरेट न सिर्फ आदत की तरह बल्कि एक फैशन की तरह भी लोगों की पसंद बनती चली जा रही है. टेक्नॉलोजी के दौर में सिगरेट की लत छोड़ कर ई सिगरेट पकड़ना लोगों को हाई क्लास च्वाइस लगने लगी है. कुछ लोगों की ये धारणा भी बन चुकी है कि सिगरेट पीने की तरह ई सिगरेट पीने से कोई नुकसान नहीं है. लेकिन ऐसा असल में है नहीं. ई सिगरेट पीना भी सेहत पर उतना ही भारी पड़ सकता है जितना भारी सिगरेट पीना होता है. अगर आप भी इस फैशनेबल लत के चक्कर में उलझ रहे हैं तो एक बार इसके नुकसान जरूर जान लीजिए.
लंग्स पर नुकसान
ई सिगरेट में नोकोटिन नाम का तत्व होता है. इस तत्व को ई सिगरेट में फ्लेवर और महक के लिए भरा जाता है. साथ ही इसमें कुछ और कैमिकल्स भी मिलाए जाते हैं. इस मिश्रण को जब तेज सांस के साथ खींचते हैं तो ये लंग्स तक जाते हैं. जिससे लंग्स को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.
गर्भवती महिलाओं को नुकसान
आम सिगरेट की तरह ही ई सिगरेट का गर्भवती महिला के गर्भ में पड़ रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है. इस तरह की सिगरेट से धुएं के स्थान पर भाप निकलती है. अलग अलग कैमिकल से बने फ्लेवर वाली ये भाप गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर डालती है. सिर्फ गर्भ में पल रहे बच्चे ही नहीं नवजात और उससे थोड़े बच्चों के लिए भी ई सिगरेट का धुआं हानिकारक होता है.
दिल के रोग
ई सिगरेट में मौजूद फ्लेवर्स शरीर में बह रहे खून में जाकर भी मिलते हैं. इन फ्लेवर्स का खून पर तो असर पड़ता ही है. इस खून के दिल तक जान से दिल पर भी बुरा असर पड़ता है. साथ ही हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement