नई दिल्लीः शरीर में दर्द होना आम बात है. कई बार ये दर्द किसी बीमारी की वजह से होता है तो कई बार गंभीर चोट लगने से. लेकिन कुछ लोगों को दर्द कमजोरी की वजह से भी होता है तो कुछ को स्ट्रेस की वजह से. ऐसे में लोग बिना सोचे-समझे पेनकिलर्स लेना शुरू कर देते हैं. क्या आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो बात-बात पर पेनकिलर खाते हैं? अगर हां, आपको सावधान होने की जरूरत है. जी हां, आज हम आपको पेनकिलर्स के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या आपको वाकई पेनकिलर्स की जरुरत हैं?
सबसे पहले तो आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको होने वाले दर्द की खास वजह क्या है. यदि वाकई दर्द असहनीय है तो आपको डॉक्टर से बात करके ही पेनकिलर लेना चाहिए. लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि ये पेनकिलर्स दर्द से पूरी तरह से छुटकारा दिलाने मे आसमर्थ हैं, बस ये थोड़ी देर तक ही आपको आकाम दिला सकते हैं.
अगर दर्द बार-बार हो रहा है तो आपको अपनी तकलीफों के बारे में डाक्टर से बात करके सही ट्रीटमेंट लेना चाहिए.
पेनकिलर्स के नुकसान-
- क्या आप जानते हैं पेनकिलर्स के ओवरडोज से आपकी जान भी जा सकती है.
- पेनकिलर्स का अधिक सेवन डायजेशन खराब कर सकता है.
- आपका ब्लड प्रेशर का लेवल भी अनियंत्रित हो सकता है.
- कई बार ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
- एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि जो लोग दर्द के दौरान पेनकिलर लेने लगते हैं या उनके आदी हो जाते हैं उनमें
- कोकीन, एल्कोहल जैसी चीजें लेने की आशंका बढ़ जाती है.
- पेनकिलर का अधिक सेवन करने वाले लोगों पर पेनकिलर का असर होना कम हो जाता है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.