Side Effects Of Spinach: सर्दियों में अधिक पालक खाना बन सकता है जी का जंजाल, जानें क्यों ज्यादा खाने से मना करते हैं एक्सपर्ट्स
Side Effects Of Spinach: पालक हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन इसे खाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कितनी मात्रा में खाना सही रहता है. क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स भी काफी ज्यादा हैं.
![Side Effects Of Spinach: सर्दियों में अधिक पालक खाना बन सकता है जी का जंजाल, जानें क्यों ज्यादा खाने से मना करते हैं एक्सपर्ट्स Side Effects Of Spinach Consuming spinach can increase many health problems along with stone Side Effects Of Spinach: सर्दियों में अधिक पालक खाना बन सकता है जी का जंजाल, जानें क्यों ज्यादा खाने से मना करते हैं एक्सपर्ट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/ffb5a2b36b5b18b7da36faf3298f4e341673322367995593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Side Effects Of Spinach: पालक हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है. यह न्यूट्रशियन से भरपूर होता है. वहीं दूसरी तरफ यह भी जानना है जरूरी है कि अगर इसे एक मात्रा से ज्यादा खाया गया तो यह आपके लिए जी जा जंजाल भी बन सकता है. साथ ही दूसरी तरह के कई सारे हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं. रोजाना काफी ज्यादा मात्रा में पालक से किडनी में स्टोन तक हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पालक में कैल्शियम काफी ज्यादा मात्रा में होती है. जिसकी वजह से यूरिन में कैल्शियम का लेवल बढ़ जाता है. जो आगे चलकर हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
ज्यादा पालक खाने से शरीर को होने वाले नुकसान:
स्टाइलक्रेज के मुताबिक पालक में ऑक्सलेट पाया जाता है. यही वजह है कि अगर आप पालक लगातार और काफी ज्यादा मात्रा में खा रहे हैं तो वह आपके किडनी में स्टोन का कारण बन सकती है. पालक में मौजदू विटामिन ब्लड को पतला भी कर सकती है जिससे आपके शरीर को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
बढ़ सकती है किडनी स्टोन की समस्या
पालक में ऑक्सलेट कंपाउंड होते हैं जो ज्यादा खाने से स्टोन की समस्या होती ही है. ये स्टोन यूरिन में ऑव सालेट की मात्रा बढ़ने से बनती है. किडनी स्टोन होने के सबसे बड़ा कारण होता है कैल्शियम ऑक्सालेट स्टोन. सो ग्राम पालक में में 970 मिलीग्राम ऑक्सालेट होता है. पालक को उबालने में ऑक्सालेट की मात्रा कुछ हद तक कम हो सकती है. वहीं अगर इसे रोकना है तो कैल्शियम बेस्ड फूड जैसे दही, पनीर और पालक को साथ में खाकर इसे रोका जा सकता है.
दवा के इफेक्ट को करता है कम
पालक में हाई विटामिन K होता जो दूसरी दवाओं के इफेक्ट को कम करता है. आमतौर पर रोकने के लिए ब्लड थिनर दिया जाता है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को पालक नहीं खाना चाहिए. एक कप कच्चीपालक में 145 एमसीजी पोषक तत्व होते हैं. पालक कभी - कभार ही खाना सही रहता है.
बीपी और ब्लड शुगर वाले पालक खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें
जो व्यक्ति ज्यादा पालक खाना पसंद करते हैं उन्हें बीपी और ब्लड शुगर का लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यह समस्या उन लोगों के साथ ज्यादा हो सकती है. जो इन समस्याओं से जूझ रहे हैं. पालक खाने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)