Health Tips : ऐसी जैसे आज हर किसी की बहुत बड़ी जरूरत बन चुका है. घर पर हों, ऑफिस में या फिर गाड़ी में, एसी के बिना एक पल गुजारना अब लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. जाहिर है चिलचिलाती धूप से जब कोई अंदर आता है तो 5 मिनट के लिए भी एसी रूम में बैठ जाने से राहत मिल जाती है. हमें अब एसी को रेगुलर यूज करने की एक आदत सी लग चुकी हैं. लेकिन इसी एसी का ज्यादा इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए घातक भी साबित हो सकता है. ज्यादा एसी यूज करने से इंफेक्शन,एलर्जी जैसी समस्याएं होने लग जाती हैं. तो आज इस खबर में हम आपको एसी के 5 साइड इफेक्ट्स के बारे में ही बताने जा रहे है जो एसी को ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको हो सकते हैं.
एसी से होने वाले साइड इफेक्ट्स
ड्राई आइज
अगर आपकी आंखें पहले से ही ड्राई हैं, तो ज्यादा देर तक एसी में रहने से आंखों पर और भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. यदि आपकी आंखें ड्राई हैं तो इनमें अधिक खुजली और जलन महसूस होगी. ड्राई आई सिंड्रोम वाले लोगों को ज्यादा देर तक एसी में नहीं रहना चाहिए.
ड्राई स्किन
एसी में बहुत देर तक बैठने वाले लोगों में ड्राई स्किन होना एक कॉमन प्रॉब्लम है. जब आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है तो उससे इचिंग होना शुरू हो जाती है.
धूप के साथ साथ एसी में रहने से आपकी त्वचा रूखी खुजलीदार भी हो सकती है.
डिहाइड्रेशन
अन्य कमरों की तुलना में एसी वाले कमरों में डिहाइड्रेशन ज्यादा होता है. ज्यादा देर तक ज्यादा कूलिंग में एसी चलाने से एसी कमरे से बहुत अधिक नमी सोख लेता है, जिससे आप आप डिहाइड्रेट महसूस कर सकते हैं.
सांस से रिलेटेड बीमारियां
लंबे समय तक एसी में रहने से नाक, गले और आंखों के साथ साथ सांस की समस्या हो सकती है. आप ड्राई थ्रोट, राइनाइटिस और बंद नाक की समस्या का सामना कर सकते हैं. राइनाइटिस एक ऐसी स्थिति है जो नाक के मूकूस मेंमबरेन की सूजन का कारण बनती है. यह एक वायरल इंफेक्शन या एलर्जिक रिएक्शन के कारण होता है
सिर दर्द
एसी की वजह से डिहाइड्रेशन होने से सिरदर्द और माइग्रेन हो सकता है. डिहाइड्रेशन एक ट्रिगर है जिसे अक्सर माइग्रेन के मामले में अनदेखा कर दिया जाता है. जब आप एसी के कमरों में और बाहर कदम रखते हैं या बहुत देर तक एसी में रहने के बाद अचानक बाहर गर्मी में जाते हैं, तो चांसेस है कि आपको सिरदर्द हो सकता है.
ये भी पढ़ें