Diabetes Symptoms : आधुनिक समय में लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज जैसी बीमारी होना इन दिनों काफी आम हो चुका है. लाइफस्टाइल से जुड़ी इस तरह की बीमारी होने पर हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि समस्याओं को कंट्रोल में रखा जा सके. खासतौर पर अगर आपको डायबिटीज की परेशानी है तो अपना विशेष ध्यान रखें. क्योंकि इससे आपको कई अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है. डायबिटीज के मरीजों को शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. कुछ मरीजों को इसके लक्षण पैरों में दिखते हैं. आइए जानते हैं पैरों में डायबिटीज के दिखने वाले लक्षण क्या हैं?


पैरों का सुन्न होना


डायबिटीज का पहला और शुरुआती लक्षण पैरों का सुन्न होना शामिल है. दरअसल, इस समस्या में शरीर में ब्लड शुगर प्रभावित होता है. अगर आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा बढ़ रहा है तो आपको इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को इसकी वजह से पैरों में दर्द जैसा भी अनुभव हो सकता है. 


पैरों में सूजन 


डायबिटीज से ग्रसित मरीजों के पैरों में सूजन के लक्षण भी दिख सकते हैं. इसकी वजह से मरीजों को सीधे खड़े होने के साथ-साथ बैठने में भी परेशानी का अनुभव होता है. अगर आपको पैर में इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें. 


पैरों में घाव


डायबिटीज की वजह से आपके पैरों में घाव नजर आ सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्लड में शुगर का स्तर काफी ज्यादा होने पर शरीर में बैक्टीरिया फैलने लगते हैं, जिसकी वजह से मरीजों को पैरों के आसपास इंफेक्शन और घाव होने लगता है. 


डायबिटीज में पैरों में इस तरह के लक्षण दिखने के साथ-साथ कई अन्य तरह के लक्षण जैसे- स्ट्रेस में रहना, बालों का झड़ना, वजन कम होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं. इस तरह के लक्षण शरीर में दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


यह भी पढ़ें: 


इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं


मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं