Health Tips : पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट की परत के अंदर कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं. इसे गैस्ट्रिक कैंसर के रूप में भी जाना जाता है. समय पर इसकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अधिकांश लोगों को शुरुआती अवस्था में इसके लक्षण नहीं दिखते हैं. अधिकतर मामलों मं पेट के कैंसर का लक्षण गंभीर या फिर लास्ट स्टेज में दिखता है. पेट के कैंसर को बढ़ने में आमतौर पर सालों लग जाते हैं. शुरुआती अवस्था में पेट के कैंसर के लक्षण लगभग न के बराबर नजर आते हैं. धीरे-धीरे आपको इसके कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में समय तरह पेट के लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज कराना जरूरी है. आइए जानते हैं शुरुआती अवस्था में पेट के कैंसर का लक्षण क्या हो सकता है?


पेट में कैंसर के लक्षण - Symptoms of Stomach Cancer



  • पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों को शुरुआती अवस्था में उल्टी और मतली जैसा महसूस हो सकता है. अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

  • पेट में ब्लोटिंग की शिकायत लंबे समय तक रहना भी पेट के कैंसर की ओर इशारा कर सकता है. 

  • पेट के कैंसर की वजह से सीने में दर्द और जलन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

  • कम खाने के बावजूद पेट काफी भरा-भरा रहना भी पेट के कैंसर की ओर इशारा करता है. 

  • पेट में अगर इंफेक्शन की परेशानी या कैंसर की समस्या होती है, तो व्यक्ति को बुखार जैसा अनुभव होने लगता है. 

  • पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों को पेट में दर्द की समस्यओं  से भी सामना करना पड़ सकता है.

  • मल से खून आना भी पेट में कैंसर का कारण हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

  • डायरिया और कब्ज की समस्या लंबे समय तक रहने का कारण पेट का कैंसर हो सकता है. 

  • पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीज का रेड ब्लड सेल्स काफी कम होने लगता है. 


अगर आपके शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ताकि समय पर आपका इलाज शुरू किया जा सके.


ये भी पढ़ें-


Monsoon Special Crispy Pakora: बारिश के मौसम में खाएं क्रिस्पी मूंग दाल के पकौड़े, मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना


Prenatal Yoga For Back Pain: प्रेग्नेंसी में कमर दर्द की समस्या से ऐसे पाएं निजात, सेफ हैं ये योगासन