एक्सप्लोरर
Advertisement

Health Tips: बैठे रहने से बैक ही नहीं याददाश्त पर भी पड़ता है बुरा असर, जानिए कितनी देर खड़े रहना है जरूरी
Health Advice: बैठे रहने के एक नहीं कई नुकसान. इससे रीढ़ की हड्डी पर तो असर पड़ता ही याददाश्त कमजोर होने का भी डर होता है. जानिए कितनी देर बैठे रहना है सही.

घंटो बैठने से सिर्फ कमर पर नहीं दिमाग पर भी पड़ता है असर (सोर्स: गूगल)
Long Sitting Side Effects And Their Prevention: ऑफिस के काम में घंटो बैठे रहना मजबूरी है. कुछ लोग एक बार काम करने बैठते हैं और फिर घंटो तक जमे ही रहते हैं. इस लॉन्ग सिटिंग की आदत के चलते कंधे और कमर में दर्द शुरू हो जाता है. ये एक आम परेशानी है लेकिन क्या आप जानते हैं लॉन्ग सिटिंग आपको फिजिकली जितनी तकलीफ देती है उतनी ही परेशानी मेंटली भी देती है. न्यूयॉर्क के ग्लोबल वेलबीइंग लीड ने इस से जुड़ी एक रिसर्च की है. रिसर्च में ही लॉन्ग सिटिंग से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य उभर कर आए हैं. बैठे रहने के एक नहीं कई नुकसान. इससे रीढ़ की हड्डी पर तो असर पड़ता ही याददाश्त कमजोर होने का भी डर होता है. जानिए कितनी देर बैठे रहना है सही.
ये होते हैं नुकसान
ग्लोबल वेलबीइंग लीड के माइलार्ड हावेल ने इस संबंध में बताया कि कम से कम तीन घंटे खड़े रहना जरूरी होता है. खड़े रहने से ब्लड शुगर का लेवल भी कम रहता है. स्ट्रेस कम होता है. बैक और शोल्डर का फटीग कम होता है. इसके अलावा न्यूरल एजिंग कम होती है. क्योंकि, खड़े रहने से टेम्पोरल लोब का बिगड़ने का डर कम होता है. दिमाग का यही हिस्सा मेमोरी स्टोर करके रखता है. खड़े रहने से सिर से लेकर पैर तक का ब्लड सर्कूलेशन भी ठीक रहता है.
क्या करना चाहिए?
ऑफिस का काम एक जगह बैठ कर करना मजबूरी है. लेकिन स्मॉल ब्रेक लेने से किसने रोका है. एक जगह बैठ कर काम मन लगाकर करें. पर, हर आधे घंटे में दो मिनट के लिए अपनी जगह से उठना न भूलें. ऐसा करने से ब्लड का संचार फिर ठीक से होने लगता है और पूरे शरीर का फटीग कम होने से काम करने की एनर्जी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- सेहतमंद रहना है तो आज से 30 दिन तक चीनी को कह दें टाटा...बॉय-बॉय, आपको मिलेंगे अनबिलीवेबल बेनिफिट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion