Cat Transmitted Infection: ब्रिटेन में एक खौफनाक बीमारी का पता चला है. हैरान करने वाली बात यह है कि ये बीमारी बिल्लियों से फैलती है. इस बीमारी का सबसे पहले साउथ अमेरिका में पता चला था. इन दिनों अमेरिका में फ्लैश ईटिंग बैक्टीरिया के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में अमेरिका से एक नई बीमारी का ब्रिटेन तक पहुंचना डराने वाला है. दअअसल ब्रिटेन में बिल्ली की वजह से कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. बताया गया कि ये दुर्लभ स्किन ब्लिस्टरिंग बीमारी बिल्लियों के माध्यम से फैलती है. जिससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर फंगल इन्फेक्शन, घाव और अल्सर जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील की एक बिल्ली के कारण यह फंगल इन्फेक्शन सामने आया है. जब तीनों संक्रमित लोगों की जांच की गई तो उनमें स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस पाया गया. स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस एक प्रकार का फंगस है, जो आमतौर पर मिट्टी में पाया जाता है. ये फंगस संक्रमण फैलाने की वजह बनता है. ये न सिर्फ बिल्लियों को प्रभावित करता है, बल्कि मनुष्यों को भी बुरी तरह बीमार कर रहा है.
कैसे फैलता है ये फंगल इन्फेक्शन
इस फंगल इन्फेक्शन से प्रभावित तीन पीड़ितों में एक मां, एक बेटी और एक पुरुष पशु चिकित्सक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस से जुड़ा ये फंगल इन्फेक्शन इन तीनों लोगों को तब हुआ, जब एक ही बिल्ली ने इनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर खरोंच दिया. हालांकि तीनों मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए. ये फंगल इन्फेक्शन आमतौर पर कम खतरनाक होता है. जब संक्रमित बिल्ली किसी व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से को खरोंच देती है तो उस हिस्से पर एक घाव बन जाता है और इसी घाव के जरिए स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस फंगस को शरीर में प्रेवश करने में मदद मिलती है.
नर्वस सिस्टम को करता है प्रभावित
फंगस के शरीर में प्रेवश करने के साथ ही इसका असर आंखों, फेफड़ों, हड्डियों और जोड़ों पर दिखाई देने लगता है. कुछ मामलों में ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकती है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, फंगल इन्फेक्शन लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है और ये लगातार बदलते मौसम के कारण बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Pomegranates: एक दिन में तीन 'अनार' खाने से ब्लड प्रेशर के मरीजों को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे, मगर आदतों में करने होंगे ये 8 बदलाव