Health News: चेहरे पर भी दिखते हैं कैंसर के लक्षण, इन संंकेतों से करें पहचान
Cancer Symptoms : स्किन कैंसर के लक्षण आपके चेहरे की स्किन पर भी नजर आ सकते हैं. इसकी वजह से आपकी स्किन की रंगत मोम जैसी सफेद नजर आती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Skin Cancer : कैंसर काफी गंभीर बीमारी मानी जाती है. कैंसर के कई लक्षण होते हैं. चेहरे पर भी कैंसर लक्षण दिखते हैैं. अगर आपके चेहरे पर सफेद और मोम जैसा दिखता है तो यह बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal cell carcinoma) का लक्षण हो सकता है. यह एक त्वचा कैंसर है. यह कैंसर सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने की वजह से होता है. इससे पीड़ित लोगों के स्किन पर गांठ और घाव बनने लगते हैं. इससे अलावा कई अन्य तरह के लक्षण दिख सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
कैसे दिखते हैं घाव?
स्किन या फिर चेहरे पर वैसे घाव कई कारणों से होता है लेकिन शरीर पर असामान्य रूप से कोशिकाओं की वृद्धि के कारण होने वाले घाव थोड़े अलग नजर आते हैं. स्किन कैंसर के कारण होने वाले घाव जननांगों और पेट जैसे ढके हुए क्षेत्रों में शायद ही कभी विकसित होते हैं. अगर आपकी स्किन या चेहरे पर निम्न में से एक भी लक्षण दिखता है, तो समझ जाएं कि आपको स्किन कैंसर की समस्या है, जैसे-
- अगर आपकी स्किन की रंगत साफ है तो चेहरा मोम जैसा सफेद हो सकता है. साथ ही स्किन पर गुलाबी रंग उभार आता है.
- स्किन का रंग अगर भूरा और काला नजर आए तो समझ जाएं कि आपको कैंसर होने की संभावना है. इस स्थिति में तुरंत एक्सपर्ट से सलाह लें.
- स्किन का रंग गहरे धब्बों वाली भूरी, नीली और काली गांठ और थोड़ी उभरी हुई दिखती है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें.
- चेहरे पर उभरे हुए सपाट, पपड़ीदार पैच होना कैंसर की निशानी हो सकती है.
- चेहरे की स्किन पर बिना वजह सफेद, मोमी, निशान जैसा घाव बनना कैंसर की निशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Right For Packing Food: एल्युमीनियम फॉइल और बटर पेपर में से हेल्थ के लिए कौन है बेहतर, यहां जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )