Skin Care: पार्लर जाने का झंझट नहीं, अब घर पर रिमूव करें फेस के बाल
Easy Way To Remove Hair: आज हम आपको एक पैक के बारे में बता रहे हैं. जिसमें चावल और बेसन का प्रयोग होगा. इनमें डले चावल और बेसन से चेहरे के बाल हटाने में तो मदद मिलेगी.
![Skin Care: पार्लर जाने का झंझट नहीं, अब घर पर रिमूव करें फेस के बाल Skin Care: how to remove facial hair naturally Skin Care: पार्लर जाने का झंझट नहीं, अब घर पर रिमूव करें फेस के बाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/c56385e8c40ff66773e6170121e90584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Easy Way To Remove Hair: कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि अचानक से किसी फानशन में या कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाता है और ऐसे में आपके चेहरे के बढ़े बाल(Facial Hair) आपके इंप्रेशन को डाउन कर सकते हैं. तो ऐसे में आप घबराएं नहीं बल्कि हमारे बताए गए इस तरीके को अपनाएं. इस घरेलू उपाय को अपना कर ना केवल आपके चेहरे के बाल साफ हो जाएंगे बल्कि चेहरे पर भी आपके निखार आ जाएगा. दअसल आज हम आपको एक पैक के बारे में बता रहे हैं. जिसमें चावल और बेसन का प्रयोग होगा. इनमें डले चावल और बेसन से चेहरे के बाल हटाने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही यह आपके चेहरे पर और भी अन्य लाभ लाएगा. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके लाभ के बारे में जानें.
पैक बनाने की सामग्री
चावल का आटा
आटा
हल्दी
दूध
नारियल तेल
पैक बनाने का तरीका
पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में इन सभी सामग्री को मिक्स कर लें. और इसमें धीरे धीरे दूध डाल कर इसका एक पैक तैयार कर लें. आखिर में इसमें नारियल तेल को डालना नहीं भुलिएगा. नारयिल तेल को मिक्सचर में डालकर मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें.
लगाने का तरीका
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. अब इस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने दें.
जब यह सूख जाए तो इसे क्लाॅक वाॅयस डायरेक्शन में चेहरे पर धीरे धीरे रगड़े. और पैक को हटा लें. बाद में चेहरे को अच्छे से पानी से साफ कर लें.
पैक लगाने के फायदें
इस पैक को लगाने से चेहरे के बाल तो साफ होंगे ही साथ ही यह आपके चेहरे को नेचुरली क्लीन भी करता है. वहीं हल्दी के कारण यह चेहरे पर ब्लीचिंग का भी काम करता है, जिसकी वजह से चेहरे के दाग धब्बे भी धीरे धीरे दूर हो जाते हैं. वहीं नारियल तेल को चेहरे पर लगाने से और भी अन्य फायदें मिलते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Kitchen Hacks: लंबे समय तक स्टोर करें सिरके वाले प्याज, जानें इसकी ढाबा स्टाइल वाली रेसिपी
Men Quality: लड़कों की इन अच्छी आदतों से लड़कियां हो जाती हैं इंप्रेस
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)