Skin Care: मानसून में त्वचा पर पड़ता है खास असर, स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन
बदलता मौसम और बरसात त्वचा पर खास असर डालती है. स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हमें अपने खान पान पर खास ध्यान रखना चाहिए.
![Skin Care: मानसून में त्वचा पर पड़ता है खास असर, स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन Skin Care Monsoon has a special effect on the skin consume these things to keep the skin healthy and glowing Skin Care: मानसून में त्वचा पर पड़ता है खास असर, स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/7a54e677ae12a49054f84cbecff39587_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरसात के मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. मौसम में बदलाव के चलते हमारी स्किन पर खास असर देखने को मिलता है. स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हमें अपने खान पान पर खास ध्यान रखना चाहिए.
आइये आजे जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो आप की त्वचा को स्वस्थ और ग्लो करने में मददगार साबित होगी
फ्रूट सलाद का सेवन आपकी स्किन पर डालता है खास असर
फ्रूट सलाद एक ऐसा खास तरीका जो आपके त्वचा को कुछ ही हफ्तों में चमकदार बना देगा. सेब, केला, संतरा जैसे फलों का सेवन आपको हफ्ते में एक बार तो करना ही चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लो करेगी.
दही का सेवन जरूरी
दही मेटाबॉलिजम को सही बनाए रखने में खास मदद करती है. दही में दरअसल गुड बैक्टीरिया पाए जाते है. दही को अपनी डाइट में शामिल करना आपके पाचन समेत स्किन के लिए काफी फायदेमंद है.
कच्ची सब्जियों के खाने से पड़ता है स्किन पर खास असर
कच्ची सब्जियां में ब्रोकली, गाजर, चुकंदर का अपनी डाइट में शामिल करने से आप हेल्दी तो रहेंगे ही साथ ही आपकी स्किन पर इसका खास असर पड़ेगा.
खिचड़ी का सेवन आपको बनाए रखेगा हेल्दी
कोशिश करें आप हफ्ते में एक बार खिचड़ी का सेवन जरूर करें. ऐसा करने से आपकी सेहत पर खास असर पड़ेगा साथ ही आपकी स्किन को भी इसका लाभ मिलेगा. बता दें, खिचड़ी आपके पाचन को मजबूत और दुरुस्त बनाती है. आप अपनी पसंद की सब्जियों को डालकर खिचड़ी का आंदन उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें.
पतला होना है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो वजन घटाने में होगी परेशानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)