Health Tips: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है कीड़े मकोड़ों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. खासकर इन दिनों मच्छर बहुत जल्दी पनपते हैं और शाम के समय लोगों को बहुत काटते हैं. बच्चे हो चाहे बड़े हो मच्छरों के काटने से बड़ा परेशान हो जाते हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए 5 घरेलू नुस्खे हम आपको बताते हैं.

लेमन बाम


पुदीना की तरह दिखने वाला लेमन बाम हर्ब्स त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, इसका एक्सट्रैक्ट खुजली को कम करने में मदद करता है. इसकी पत्तियों को पीसकर मच्छरों के काटने वाली जगह पर लगाने से जलन और सूजन कम होगी.

तुलसी के पत्ते


तुलसी के पत्ते में भी एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं, जो खुजली, जलन और रेडनेस को कम करते हैं. ऐसे में आप एक कप पानी में एक कप तुलसी के पत्ते डालकर इसे गर्म कर लें, जब भी आधा हो जाए तो उसे ठंडा करके इसमें कॉटन डिप करके मच्छर काटने वाली जगह पर लगाएं.

पिपरमेंट ऑयल


मार्केट में आसानी से आपको पेपरमिंट ऑयल मिल जाएगा, जो खुजली और लालिमा को कम करने में मदद करता है. इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी स्किन को ठंडा रखती है. इसके लिए एक चम्मच नारियल तेल में एलोवेरा जेल और कुछ पिपरमेंट ऑयल की बूंदे मिलाएं और इसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगाएं.

लहसुन


जी हां, लहसुन भी खुजली और जलन को कम करने में फायदेमंद होता है. इसके लिए जिस जगह पर मच्छर ने काटा है वहां पर आप नारियल के तेल, एलोवेरा जेल और लहसुन को मिलाकर 10 मिनट के लिए लगाएं. फिर धोकर कोई क्रीम लगा लें.

बर्फ


मच्छरों के काटने पर अगर फफोले और लाल चकत्ते पड़ गए हैं, तो इसे कम करने के लिए बर्फ एक बेहतरीन ऑप्शन है. बर्फ लगाने से जलन में राहत मिलती है और लालिमा भी कम होती है. लेकिन इसे सीधे तौर पर स्किन पर ना लगाएं. इसे कॉटन के कपड़े में बांधे और फिर पूरी स्क्रीन पर रब करें.

 

 यह भी पढ़ें