शरीर के इन अंगों पर अचानक हो गए मस्से? तो समझिए हो गई यह खतरनाक बीमारी
मस्से शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं. ये न सिर्फ शरीर की खूबसूरती बिगड़ता हैं बल्कि कुछ मामलों में मस्से का होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.ऐसा होने पर डॉक्टर को जाकर दिखाना चाहिए.
Warts Signs : स्किन पर धूल-मिट्टी या पॉल्यूशन की वजह से दाग-धब्बे और पिंपल्स निकलना आम बात है लेकिन अगर स्किन पर मस्से हो जाए तो खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है. ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं होता है कि धूल-गंदगी की वजह से भी मस्से हो सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर मस्सों का इलाज सही समय पर न किया जाए तो खतरनाक बीमारी जैसे कैंसर भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं शरीर के किन अंगों पर मस्से निकलना खतरनाक है और इनसे कैसे बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
मस्से क्या होते हैं
मस्से स्किन इंफेक्शन होते हैं, जो ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) की वजह से होते हैं. इसकी वजह से स्किन खुरदुरी, धब्दार बन जाती है. मस्से संक्रमित के छूने से भी हो सकते हैं. ये आमतौर पर हाथ, पैर, चेहरे, प्राइवेट पार्ट्स और घुटनों को प्रभावित कर सकते हैं.
चेहरे पर मस्से क्यों बढ़ते हैं
डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि चेहरे पर मस्से मानवी पेपिलोमा वायरस की वजह से होते हैं. ये चेहरे पर कहीं भी हो सकते हैं लेकिन दाढ़ी वाले हिस्से पर ज्यादा देखने को मिलते हैं.ऐसा रेजर की वजह से लगने वाले कट की वजह से हो सकता है. महिलाओं में आइब्रो या ठुड्डी के पास ये काफी आम होते हैं, क्योंकि पार्लर में थ्रेडिंग और वैक्सिंग से इंफेक्शन हो सकते हैं. इसके अलावा नैपकिन, टॉवेल या मेकअप ब्रश शेयर करने से भी इस इंफेक्शन के बढ़ने का खतरा होता है. ज्यादातर वीक इम्यूनिटी, डायबिटिक या इम्यूनोसप्रेसिव दवाईयां लेने वालों में यह समस्या देखी जाती है. यौन संबंधों की वजह से भी मस्से होने का खतरा होता है.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
मस्से की वजह से हो सकती है खतरनाक बीमारी
डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादातर मस्से (Warts) बिना किसी समस्या और परेशानी केचले जाते हैं लेकिन कई बार ये खतरनाक बीमारी कैंसर का कारण भी बन सकते हैं.एचपीवी और जेनिटल वॉर्ट्स कई अलग-अलग तरह के कैंसर (Cancer) से जुड़े हैं. इनमें एनस कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और गले का कैंसर शामिल है. कई बार मस्से अंदर से बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से दर्द भी हो सकता है. इसलिए कभी भी मस्सों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. लंबे समय तक रहने पर उनका इलाज करवाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )