सावधान, नाश्ता नहीं करने से बढ़ सकता है जान का खतरा!
अगर आप भी अक्सर सुबह का नाश्ता छोड़ देते है और देर तक को खाना खाते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें. आपकी ये बुरी आदत आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है.
नई दिल्लीः क्या आप सुबह का नाश्ता नहीं करते और रात का खाना भी देर से खाते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है और दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि शोधकर्ताओं ने यह चेतावनी दी है.
क्या कहती है रिसर्च- प्रिवेन्टिव कार्डियोलॉजी के यूरोपीय जर्नल 'द फाइंडिग्स' में छपे शोध पत्र में बताया गया है कि इस प्रकार की अनहेल्दी लाइफस्टाइल वाले लोगों में समय से पहले मौत होने की आशंका चार से पांच गुणा बढ़ जाती है और दूसरा दिल का दौरा पड़ने की भी संभावना बढ़ जाती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- शोध के सह-लेखक ब्राजील के साउ-पाउलो सरकारी विश्वविद्यालय के मार्कोस मिनीकुची का कहना है, "हमारे शोध के नतीजों से पता चलता है कि खाना खाने के गलत तरीके को जारी रखने का नतीजा बहुत खराब हो सकता है, खासतौर से दिल के दौरे के बाद."
कैसे की गई रिसर्च- यह शोध दिल के दौरे के शिकार 113 मरीजों पर किया गया, जिनकी औसत उम्र 60 साल थी. इनमें 73 फीसदी पुरुष थे. इसमें पाया गया कि सुबह का नाश्ता नहीं करने वाले मरीज 58 फीसदी थे, जबकि रात का भोजन देर से करने वाले मरीज 51 फीसदी थे, और 48 फीसदी मरीजों में दोनों तरह की आदतें पाई गई.
रिसर्च के नतीजे- शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि खाने की आदत को सुधारने के लिए रात के भोजन और सोने के समय में कम से कम 2 घंटे का अंतर होना चाहिेए.
एक अच्छे नाश्ते में ज्यादातर दुग्ध उत्पादों (फैट फ्री या लो फैट दूध, दही और पनीर), कार्बोहाइड्रेट (गेंहू की रोटी, सेंके हुए ब्रेड, अनाजों) और फलों को शामिल करना चाहिए.
ये खबर रिसर्च के दावे पर है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी खबर या सलाह पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )