Tips To Get Sleep Fast: पुराने समय में दवाएं (Medicine) और चिकित्सा सुविधाएं (Medical Facilities) इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं थीं, जितनी की आज हैं. लेकिन फिर भी उस जमाने में लोग 100 साल या इससे अधिक लंबी उम्र (Long Life) जिया करते थे. आज के समय में हेल्थ सेक्टर (Health Sector) का इतना विस्तार हो चुका है और सभी के लिए सेहत संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग बीमार रहते हैं और आयु के वर्ष भी घटकर 65 से 70 वर्ष ही रह गए हैं. ऐसे में मन में सवाल उठना ही चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हैं? तो जवाब है कि हमने उन प्राकृति नियमों और जीवन के मूल्यों से दूरी बना ली है, जिनका पालन हमारे पूर्वज किया करते थे. ऐसा ही एक नियम है, सोते समय उल्टे हाथ पर सोना (Left Side Sleeping). ऐसा करने से सेहत को किस तरह के लाभ मिलते हैं, यहां जानें...
पाचन सही रहता है
उल्टे हाथ पर सोने से पेट में गैस्ट्रिक समस्या (Gastric Problem) नहीं होती है. यदि कुछ गड़बड़ खा लिया है तब भी पाचन (Digestion) सही रहता है और अपेक्षाकृत कम समस्या होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उल्टे हाथ पर सोने के दौरान पाचनतंत्र (Digestive System) से संबंधित सभी अंग पूरी तरह रिलैक्स्ड रहते हैं.
खर्राटे कम होते हैं
आपको जाकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सही है कि जब आप उल्टे हाथ की करवट लेकर सोते हैं तो खर्राटे सबसे कम आते हैं. अब आप जानना चाहेंगे कि सबसे अधिक खर्राटे किस पोजिशन में सोने पर आते हैं? तो जब आप पीठ के बल सोते हैं, तब सबसे अधिक खर्राटे आते हैं.
एसिड की समस्या में लाभकारी
रात के भोजन में स्वाद के चक्कर में ओवर ईटिंग अक्सर हो जाती है. ऐसे में रात को सोते समय सीने पर जलन और एसिड की समस्या परेशान करने लगती है. आप इस स्थिति से बचने के लिए बाईं करवट सो सकते हैं.
ब्लड सर्कुलेशन में आसानी
उल्टे हाथ पर सोने से हार्ट पर कम दबाव पड़ता है और शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से हो पाता है. इस तरह बाईं करवट सोना आपके हार्ट को हेल्दी रखने में भी मददगार है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: फ्लश से पहले टॉयलेट सीट की लिड बंद करना है बेहद जरूरी, जानें वजह
यह भी पढ़ें: आपकी नींद और सपनों से जुड़ी हैं ये दिलचस्प बातें