How To Get Good Sleep: अच्छी और गहरी नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी होती है. नींद जब गहरी और बिना सपनों वाली होती है तो सुबह के समय आप एकदम फ्रेश मूड के साथ जागते हैं. नींद मानसिक और शारीरिक सेहत के साथ ही सौंदर्य के लिए भी बहुत जरूरी है. आपको रात में अच्छी नींद आए और सपनों के कारण, यूरिन के कारण, प्यास लगने के कारण आपकी नींद रात में ना टूटे, इसके लिए आप यहां बताई गई विधि से केले की स्पेशल चाय तैयार करके पी सकते हैं. यह अच्छी नींद के साथ ही शरीर को और भी कई लाभ पहुंचाती है...
अच्छी नींद के लिए क्या करें?
रात को अच्छी नींद लाने के लिए आप सोने से करीब एक घंटा पहले केले और दालचीनी से बनी इस चाय का सेवन करें. इस चाय को बनाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए...
- डेढ़ कप पानी
- 1 केला
- 1 टी-स्पून दालचीनी
चाय बनाने की विधि
- केले को धोकर साफ करें और इसे छिलके सहित छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब इन टुकड़ों को चाय बनाने के बर्तन में डाल लें.
- ऊपर से एक टी-स्पून (छोटा चम्मच) दालचीनी पाउडर डाल दें.
- अब ऊपर से पानी डालकर इस मिक्स को 10 मिनट के लिए बहुत धीमी आंच पर पकने दें.
- जब केले से इसके छिलके हटने लगें तब गैस बंद कर दें
- इसे चलनी की मदद से छान लें और घूंट-घूंट करके पिएं.
- सोने से एक घंटा पहले पीने से बेड टाइम से पहले आपको फ्रेश होने का समय मिलेगा ताकि रात को सोते समय पेशाब ना आए.
- रोज रात को सोने से पहले यह प्रक्रिया दोहराएं. आपकी नींद और सुबह दोनों ही प्रसन्नता देने वाली होंगी.
नींद लाने में केले की मदद
- केले में अमीनो एसिड, ट्राइफोटोन और रिलैक्सेशन प्रॉपर्टीज होती हैं. इनके सेवन से ब्रेन में सेरेटॉनिन का सीक्रेशन होता है. सेरेटॉनिन एक रिलैक्सिंग हॉर्मोन है, जो मस्तिष्क को शांत करता है, नींद को बढ़ाता है. शरीर की कोशिकाओं को शांत कर आराम का अनुभव कराता है.
- केले का सेवन करने से शरीर में कार्टिसोल का प्रोडक्शन सीमित होता है जाता है. कार्टिसोल वो हानिकारक हॉर्मोन है, जो शरीर और मस्तिष्क में तनाव का मुख्य कारण होता है.इसे स्ट्रेस हॉर्मोन के नाम से भी जाना जाता है.
नींद लाने में दालचीनी का उपयोग
- दालचीनी एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका कई रोगों के उपचार में उपयोग किया जाता है. अनिद्रा की समस्या भी ऐसी ही एक बीमारी है. तो जिन लोगों को रात में ठीक से नींद नहीं आती है, उन्हें दालचीनी से बनी चाय का सेवन करना चाहिए. यह आपके किए हुए भोजन के पाचन को सुनिश्चित करती है.
- दालचीनी रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करती है और जब केले के साथ इसका उपयोग करके चाय तैयार की जाती है तो इसका प्रभाव नींद पर साफ नजर आता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताविधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आपकी नींद और सपनों से जुड़ी हैं ये दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: बार-बार ब्लेडर इंफेक्शन होने के कारण और लक्षण