अच्छा खानपान और लाइफस्टाइल के साथ-साथ एक अच्छी नींद सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है. हेल्थ एक्सपर्ट अक्सर कहते हैं कि 7-8 घंटे की नींद सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अगर कोई व्यक्ति इससे कम सोता है तो कई सारी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. आजकल हर एक व्यक्ति कि जिंदगी में इतनी दौड़भाग मची है कि उन्हें सोने का समय ही नहीं मिल पाता है.


हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक 7-8 घंटे की नींद बेहद जरूरी होती है. कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि कम सोने के कारण शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती है. जो लोग कम सोते हैं या जिन्हें नींद कम आती है. उन्हें अपनी सेहत पर खास ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि अगर आप अपने शरीर को आराम नहीं देंगे जितनी मिलनी चाहिए तो आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


वजन बढ़ने की प्रॉब्लम


अगर कोई व्यक्ति 6 घंटे से कम की नींद लेता है तो उसे कई सारी बीमारियां घेर लेती है. जैसे- मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. नींद पूरी न होने की स्थिति में शरीर में कोर्टिसोल, लेप्टिन नाम के हार्मोन्स का लेवल बढ़ जाता है. जिसके कारण भूख ज्यादा लगती है. और यही मोटापा और डायबिटीज की बीमारी का कारण बनता है. 


कमजोर इम्युनिटी


शरीर को जितनी नींद की जरूरत है अगर पूरी नहीं होगी तो इम्युनिटी कमजोर होगा. इसके कारण बैक्टीरिया के साथ-साथ इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता पर सीधा असर पड़ेगा. जिनका खानपान, नींद और लाइफस्टाइल अच्छी होती है. उनकी इम्युनिटी भी ठीक से काम करता है. अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो यह नींद पूरी न होने के कारण हो सकता है. 


मेमोरी पर असर


नींद पूरी न होने की स्थिति में इसका असर सीधा ब्रेन पर पड़ता है. कई रिसर्च में यह बात साबित भी हो चुकी है कि नींद की कमी के कारण ही शरीर में सूजन होने लगता है. यह इसलिए होता है क्योंकि शरीर से खतरनाक प्रोटीन बाहर नहीं निकल पाती है. जिसका सीधा असर मेमोरी पर पड़ता है. यही कारण ब्रेन से जुड़ी कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ता है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल ही नहीं तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस हैं, जरूर करें एक्सप्लोर