रात को मेकअप उतारे बिना ही सो गई हैं तो सुबह उठते के साथ सबसे पहले करें ये काम
रात भर चेहरे पर मेकअप लगा हुआ रह गया है और स्किन डैमेज होने की चिंता आपको सता रही है, तो आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने स्किन को पैंपर कर सकती हैं.
Skincare Tips: मेकअप लगाना इन दोनों महिलाओं के लिए बेसिक नीड जैसा है. इससे आपको खूबसूरत दिखने में मदद मिलती है. लेकिन जितना अहम मेकअप लगाना है उससे कहीं ज्यादा अहम इसे वक्त पर रिमूव करना भी होता है.लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पार्टी से आने के बाद आप इतनी ज्यादा थक जाती हैं कि मेकअप बिना रिमूव किया ही आंख लग जाती है. जब सुबह आंख खुलती है तो दुनिया भर का पछतावा होता है, क्योंकि आपने लंबे वक्त तक केमिकल युक्त प्रोडक्ट को चेहरे पर लगा के रखा है जिससे स्किन डैमेज होने के चांसेस बढ़ जाती है. अब ऐसे में क्या किया जाए... तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो करके आप अपने चेहरे को पैंपर कर सकती हैं आईए जानते हैं.
मेकअप रिमूव करें-अगर आप जल्दी बाजी में बिना मेकअप रिमूव किए ही रात को सो गई है तो सबसे पहले सुबह उठने के साथ ही आपको अपना मेकअप रिमूव करना है या तो आप किसी मेकअप रिमूवर के इस्तेमाल से मेकअप रिमूव कर सकती हैं या फिर आप नारियल या जैतून के तेल से भी मेकअप रिमूव कर सकती है.
क्लींजिंग- मेक अप रिमूव करने के बाद अब बारी आती है क्लींजिंग की. देखिए अगर आपकी स्किन नॉर्मल हो या फिर ऑयली हो आपको साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है.आप किसी जेल फेस वॉश की मदद से त्वचा को डबल क्लीन करें. इससे स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद मिलेगी.
स्क्रब- अगर मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर रह जाता है तो ये आपके पोर्स में भी बैठ सकता है.ऐसे में रात भर अगर आपने मेकअप लगा कर रखा है तो गंदगी जमा होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इससे मुंहासे होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. इसके लिए आपको स्क्रब करना जरूरी होता है. एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन पोर्स को क्लीन करने में मदद मिलेगी.स्क्रब करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा तेजी से अपने चेहरे को नहीं रगड़ना है.
फेस मास्क- स्क्रब के बाद आपको अपने स्किन को शांत और ठंडक प्रदान करने के लिए कूलिंग और सूदिंग फेस मास्क लगाना चाहिए. आप चाहे तो एलोवेरा या फिर खरे का फेस मास्क घर में ही बना कर लगा सकती हैं. इसे करीब 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा कर रखें.
मॉइश्चराइज-सबसे आखरी में आता है मॉइश्चराइज करना. फेस मास्क लगाने के बाद आपकी स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है, तो फिर आप अपने फेस के हिसाब का मॉइश्चराइजर अप्लाई करें.इससे आपके त्वचा में नमी लॉक होगी. इसके बाद एक से दो दिन तक मेकअप अप्लाई करने से बचें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: चाय और कॉफी के साथ सिगरेट पीना बहुत खतरनाक, पता भी नहीं चलेगा और हो जाएगी ये जानलेवा बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )