नई दिल्लीः अब तक महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक को चुनती थीं लेकिन अब महिलाओं को प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं करना होगा.



जी हां, अब आ गई है एक ऐसी ऐप जो महिलाओं को बचाएगी अनचाही प्रेग्नेंसी से. दावा किया जा रहा है कि इस स्‍मार्टफोन ऐप को अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो महिलाएं 96-98 पर्सेंट प्रेग्नेंसी को एवॉइड कर सकती हैं.

इस ऐप का नाम डोट है है यानि डायनामिक ऑपटिमल टाइमिंग. ये ऐप महिलाओं के मासिक धर्म साइकिल के डाटा को तैयार करेगा. इस डाटा और महिलाओं के बॉडी टेम्प्रेचर के हिसाब से. ये ऐप रोजाना उनकी फर्टिलिटी से संबंधित जानकारी देगी. इतना ही नहीं, ये महिलाओं को चेताएगी भी कि वे कब सबसे ज्यादा फर्टाइल हैं और प्रेग्नेंट हो सकती हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.