नई दिल्लीः एक विशेष रूप से डिजायन स्मार्टफोन गेम लोगों में अल्जाइमर्स के जोखिम विकसित होने की पहचान कर सकता है. ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है.
इस गेम का नाम सी हीरो क्वेस्ट है. इसे दुनिया भर में 43 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और खेला जा रहा है.
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया (यूईए) के शोधकर्ताओं को इसकी मदद से डिमेंशिया को समझने में मदद मिली कि मस्तिष्क स्थानिक नेविगेशन को लेकर किस प्रकार से काम करता है.
इस गेम को ड्यूस टेलेकोम ने अलजाइमर्स रिसर्च यूके, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया के साथ मिलकर विकसित किया है.
मुख्य शोधार्थी और यूईए के नॉर्विच मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर माइकल होर्नबर्गर ने कहा कि डिमेंशिया से साल 2050 तक दुनिया भर में 13.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. हमें लोगों में डिमेंशिया के जोखिम विकसित होने से रोकने के लिए इसकी पहचान करने की जरूरत है."
इस शोध को पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोध दल में 27,108 ब्रिटिश खिलाड़ियों के डेटा के विश्लेषण के बाद यह निष्कर्ष निकाला है, जिनकी उम्र 50-75 साल की थी. इस उम्र समूह के लोग ही डिमेंशिया से पीड़ित होते हैं.
ये खबर रिसर्च के दावे पर है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी खबर या सलाह पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
ये स्मार्टफोन गेम अल्जाइमर्स के जोखिम को कर सकता है पहचान
एजेंसी
Updated at:
26 Apr 2019 12:20 PM (IST)
आपने स्मार्टफोन गेम्स के नुकसान के बारे में तेा बहुत सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जो डिमेंशिया की बीमारी की पहचान करने में मदद करेगा. जानें, कौन सा है ये गेम.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -