Smoking Side Effects: धुम्रपान से कैंसर हो सकता है. ये लाइनें आपने देखी पढ़ी होंगी. धुम्रपान के अन्य नुकसान के बारे में भी डॉक्टर बताते हैं. डॉक्टर सलाह भी देते हैं कि स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए. यह श्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है. एक ओर जहां स्मोकिंग से लंग्स कैंसर होने की संभावना रहती है. वहीं, इससे फेफड़ों के कार्य करने की क्षमता भी घट जाती है. लेकिन यह सोचकर हैरानी होगी कि किसी युवक ने सिगरेट पी और उसकी आवाज ही चली गई. ऐसा ही दुर्लभ मामला सामने आया है. खुद डॉक्टर हैरान हैं कि सिगरेट पीने से किसी व्यक्ति की आवाज कैसे जा सकती है?
गुजरात के राजकोट की घटना
गुजरात के राजकोट में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक युवक ने सिगरेट पीने के बाद अपनी आवाज खो दी. युवक अपने पशुओं को चरा रहा था. उसे कुछ अज्ञात लोगों ने सिगरेट दी. युवक ने जैसे ही सिगरेट पी. उसके कुछ देर बाद उसकी आवाज निकलनी बंद हो गई. युवक को गूंगा होता देख इलाज के लिए राजकोट के एक अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है. इस तरह सिगरेट से आवाज जाने के चलते आसपास के लोगों में डर बैठ गया है.
आवाज नहीं जानी चाहिए
ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर हरकेश सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक स्मोकिंग करता है तो उससे उसके लंग्स प्रभावित हो सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत आ सकती है. गला खराब हो सकता है. लेकिन आवाज का चला जाना यह एक रेयर केस है. इस केस की पूरी स्टडी की जानी चाहिए कि कैसे सिगरेट वोकल कार्ड को प्रभावित कर सकती है.
अध्ययन में ये आया है सामने
सिगरेट के आवाज पर प्रभाव को लेकर वर्ष 2020 में एक स्टडी पब्लिश की गई. स्टडी में सामने आया कि अधिक धुम्रपान से वोकल कॉर्ड्स को डिस्टर्ब कर सकता है. वोकल कार्ड म्यूकोसा को सुखा सकता है. इससे वोकल कार्ड में बहुत अधिक सूजन आ जाती है. इससे जलन, बैचेनी महसूस हो सकती है. खांसने, थूकने मेें परेशानी हो सकती है. इससे आवाज में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. धुम्रपान से वोकल कार्ड के वजन पर प्रभाव पड़ सकता है. इससे फंडामेंटल फ्रीक्वेंसी कम हो सकती है. लेकिन राजकोट में आए मामले ने वैज्ञानिकों के सामने एक नई चुनौती पेश की है. इसपर रिसर्च कर ही असल जानकारी सामने आ सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि सिगरेट से आवाज का चला जाना एक रेयर केस है.
ये भी पढ़ें: जल्दी सड़ जाते हैं केले! कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप? जानिए इन्हें लंबे समय तक ताजा कैसे बनाए रखें