Detox Drink: अक्सर हम लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं. लेकिन जो लोग हेल्थ कॉन्शियस होते हैं वो लोग गर्म पानी पीते हैं या फिर शहद,नींबू का रस और गर्म पानी पीते हैं. इससे सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक और ड्रिंक है जिसे पीने से आपको और भी ज्यादा फायदा मिलेगा...जी हां आप इन ड्रिंक की जगह खीरा, नींबू और पुदीना का पानी पिएं. इसके लिए आप खीरा, नींबू और पुदीना को रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दीजिए. सुबह उठकर इस पानी को छानकर पी लीजिए. इस पानी को पीने से आपको कोई फायदे मिलेंगे. ये तीनों ही आपके ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देगा. इसके अलावा आप को बेदाग और निखरी त्वचा भी मिलेगी. इसलिए आप रोज सुबह इस पानी का सेवन करें.आप चाहे तो इस पानी को दिन भर में थोड़ा-थोड़ा करके भी पी सकते हैं. जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे के बारे में.


डिटॉक्स वॉटर पीने के फायदे जानिए


1.इस पानी से आपका शरीर लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगा. क्यों कि इसमें मौजूद खीरे में 95 फीसदी से ज्यादा पानी होता है. इसके अलावा इसमें कूलिंग गुण भी पाया जाता है जो आपके शरीर को गर्मी से राहत दिला सकता है. वहीं नींबू में मौजूद एसिडिक गुण पाचन ठीक रख सकता है.मिंट से बॉडी को कूल रखने में मदद मिल सकती है.


2.इस पानी को पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है.इस पानी को पीने से पाचन सही रहता है.मेटाबॉलिज्म रेट बूस्ट होता है.फैट और कैलोरी बर्न होती है.लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे आप संतुष्ट महसूस करते हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.


3.रोज सुबह सेवेरे ये पानी पीने से डाइडेस्टिव हेल्थ को बढ़ावा मिलता है.इससे पाचन क्रिया तेज होती है.पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट आसानी से साफ हो जाता है.मल त्यागने में आसानी होती है और कब्ज से छुटकारा मिल सकता है.


4.इस पानी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो आपके शरीर को पूरी तरह से डिटॉक्स करते हैं. शरीर में मौजूद खराब पादर्थ को यूरिनेशन के जरिए आसानी से निकाल देते हैं.


5.इस पानी को पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है.शरीर से गंदगी बाहर निकल जाती है जिससे त्वचा पर भी निखार आता है.मुंहासे और एक्ने की समस्या से राहत मिलती है.त्वचा का रंग साफ होता है.


6. नींबू, पूदीना और खीरे में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा होती है ऐसे में ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है.शरीर को होने वाले फ्री रेडिकल्स के नुकसान से भी बचाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें-बच्चे को दूध और बिस्कुट खिलाना पड़ सकता है भारी, हो सकता है मिल्क बिस्किट सिंड्रोम...जानिए इसके लक्षण