अक्सर डॉक्टर से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट तक ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह देते हैं. डाइटिशियन तो अक्सर भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह देती है. साथ ही कई तरह के सीड्स होते हैं वह भी खाने की सलाह दी जाती है. आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि क्या हम मूंगफली, अखरोट बादाम जिसमें हाई रीच प्रोटीन पाए जाते हैं वह सभी को साथ में खा सकते हैं? ड्राई फ्रूट्स को लेकर एक बात अक्सर कही जाती है कि यह पोषण से भरपूर होता है. इसलिए अगर आप इन तीनों को साथ में खाते हैं तो उससे आपते शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है.
मूंगफली, बादाम, अखरोट में होता है हाई रीच प्रोटीन
मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है. साथ ही साथ इसमें फैट, कार्ब्स होता है जिससे आपको एनर्जी और हेल्दी फैट मिलता है. अगर बादाम पर जाए तो इसमें भी फाइबर,प्रोटीन, मैग्नीशियम, मैंगनीज और हेल्दी फैट होते हैं. साथ ही साथ इसमें विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेट्स भी होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं.इसलिए यह तीनों साथ में खाने से कोई नुकसान नहीं है बल्कि फायदे अनेक हैं.
रोज सुबह भीगे हुए मूंगफली, बादाम और अखरोट खाने के फायदे
मसल्स गेन में होगा फायदा
अगर आप काफी ज्यादा थीन है और आपको मसल्स गेन करना चाहते हैं. तो आप इन तीनों को साथ में खा सकते हैं. यह आपके मांसपेशियों का विकास करता है. अगर आप जिम जाते हैं और हेवी वर्कआउट करते हैं तो यह बेहद जरूरी है.
पाचन तंत्र के लिए है फायदेमंद
रोजाना सुबह भीगे हुए मूंगफली, बादाम और अखरोट खाने से आपका पाचन तंत्र अच्छा और मजबूत होता है. इन तीनों को मिक्स करके खाने से आपको अपच, गैस और कब्ज की समस्या से निजात मिलता है. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जो आपकी पाचन तंत्र के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है.
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
आप हेल्दी कैसे माने जाएंगे अगर आपका हार्ट हेल्दी है. दिल को स्वस्थ रखना है तो आपको अपनी डाइट में इन तीनों को शामिल करना होगा. मूंगफली, बादाम अखरोट को एक साथ खाएं. यह आपके दिल के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. अखरोट और बादाम में भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है. जो दिल के लिए अच्छा होता है. साथ ही अखरोट दिल के मरीज के लिए अच्छा होता है.
हड्डियों के लिए है फायदेमंद
रोज सुबह आप खाली पेट मूंगफली, बादाम और अखरोट खाएं इससे आपकी हड्डियों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि यह हड्डी को मजबूत करने का काम करता है. बादाम में भरपूर मात्रा में पोटेशियम और कैल्शियम होता है जो हड्डी को मजबूत करता है. ओरल हेल्थ के लिए भी बादाम, मूंगफली फायदेमंद होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: व्रत के दौरान गैस और एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं? तो ऐसे करें ठीक...तुरंत मिलेगा आराम