इन दिनों इंटरनेट पर कई सारी जानकारी उपलब्ध है. आपको अगर किसी भी चीज का समाधान चाहिए तो आप एक बार गूगल करते हैं और रिजल्ट आपके सामने होता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई सारे घरेलू नुस्खे हैं जिसे आजमाकर आप अपनी हेल्थ और स्किन से संबंधित दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं. ऐसा हुआ कुछ तब हुआ जब एक सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरी नजर पड़ी. इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे विनेगर की मदद से पैर की बदबू और फटी एड़ियां से आराम मिलेगा.
पोस्ट में साफ लिखा हुआ है कि एप्पल साइडर विनेगर में अपने पैरों को भिगोने से पैरों की बदबू, फटी एड़ियां, रूखी त्वचा, सनबर्न, मस्से और पैरों के नाखूनों की फंगस ठीक हो सकती है. एप्पल साइडर विनेगर को चार भाग पानी के साथ मिलाएं और अपने पैरों को इस मिश्रण में भिगो दें. नानावती हॉस्पिटल की स्किन स्पेशलिस्ट और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ वंदना पंजाबी ने कहा,किण्वन प्रक्रिया सिरका में 'एसिटिक एसिड' और 'मैलिक एसिड' नामक गुण होते हैं. सेब के सिरका में एंटीफंगल गुण भी होते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल घरों में काफी ज्यादा किया जाता है. इसका इस्तेमाल स्किन केयर से लेकर बालों में भी यूज किया जाता है. एप्पल साइडर विनेगर का नेचर एसिडिट होता है. इसलिए अगर आप पैरों के तलवे को सोक करते हैं तो इससे आपके पैरों को साफ- मुलायम बना सकते हैं. इससे आपके पैरों की जवां रखती है. सिरके की मदद से पैर के सेल्स अच्छे हो जाते हैं. साथ ही दर्द भी ठीक हो जाता है.
डैड स्किन निकल जाएगी
एप्पल साइडर विनेगर से पैर साफ करने से फटी एड़िया ठीक हो जाती है.
पैरों की बदबू दूर होगी
जो लोग पूरे दिन जूता-मोजा पहनते हैं तो उनके पैरों से बदबू आता है. एप्पल साइडर विनेगर से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है.
फंगल इंफेक्शन से देता है निजात
एप्पल साइडर विनेगर में फुट सोक करने पर फंगल इंफेक्शन की समस्या नहीं होती है. एप्पल साइडर विनेगर में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: पीरियड्स के दौरान होने वाले तेज दर्द से चाहिए राहत, तो अपने सोने का तरीका कुछ यूं रखें